Leopard in Kanpur : अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री में तेंदुआ आया नजर, अग्निवीर भर्ती पर भी मंडराया खतरा
Leopard in Kanpur कानपुर में तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देते हुए आइआइटी और एनएसआई के बाद अब अरमापर स्थित स्माल आर्म्स फैक्ट्री में चला गया है। वन विभाग की टीम पहुंच गई है। लोगों को अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Leopard in Kanpur : आइआइटी के स्थापना दिवस के बाद से राष्ट्रीय शर्करा संस्थान यानी एनएसआइ के फार्म नंबर तीन में रहकर शिकार करता रहा तेंदुआ सोमवार रात फिर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आइआइटी में दिखा। वन विभाग के जाल बिछाने, पिंजरे लगाने के बाद भी वो उसमें नहीं फंसा। पकड़े जाने का अहसास होने पर तेंदुआ ने आइआइटी व एनएसआइ से ठिकाना बदल दिया और घूमते हुए करीब 12 घंटे बाद मंगलवार शाम को अरमापुर स्थित लघु शस्त्र निर्माणी यानी स्माल आर्म्स फैक्ट्री और ओएफसी के अंदर जंगल क्षेत्र में कुत्तों का शिकार किया।
प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि नहर के किनारे से फैक्ट्री के अंदर तेंदुआ के दाखिल होने का पता चला है। सभी कर्मचारियों और आवासीय कालोनियों में लोगों को शाम को अकेले बाहर न निकलने के लिए हिदायत दी गई है। सुरक्षा कर्मियों को भी निगरानी करने के लिए कहा गया है।
वहीं, आइआइटी व एनएसआइ परिसर में तेंदुआ और वन विभाग की टीम के बीच करीब 14 दिन से लुकाछिपी का खेल जारी रहा और वन विभाग तेंदुआ को रेस्क्यू नहीं कर पाया। तेंदुआ कानपुर और आगरा की टीमों को चकमा देकर अरमापुर स्थित आयुध निर्माणी में जा पहुंचा है। ऐसे में वन विभाग के सामने एक और चुनौती बढ़ गई है।
वाच टावर से सुरक्षा कर्मी की तेंदुआ पर नजर पड़ी
वाच टावर पर ड्यूटी पर मौजदू सुरक्षा कर्मी ने शाम करीब सात बजे फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास तेंदुआ को देखा। एक बार तो उसे विश्वास नहीं हुआ। करीब 15 मिनट तक तेंदुआ की गतिविधि देखने के बाद उसने फौरन सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।
वन विभाग व फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मचारियों की टीम ने देर शाम तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही पिंजड़ा व ट्रैप कैमरे लेकर रेस्क्यू करने के लिए पहुंच गई। चिड़ियाघर के वन्य जीव चिकित्सक ट्रैंकुलाइजर गन लेकर रात में तेंदुआ की तलाश में जुट गए।
अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं की सुरक्षा पर खतरा
अरमापुर के मैदान पर सेना की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती रैली चल रही है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रोजाना औसतन तीन हजार युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंच रहे हैं। युवाओं की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है।
लघु शस्त्र निर्माणी के अंदर तेंदुआ देखे जाने के बाद आयुध निर्माणी के अफसरों में युवाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। अफसर देर शाम तक तेंदुआ को रेस्क्यू कराने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मंथन करने में जुटे रहे।
प्रूफ रेंज के जंगलों में छिपा तेंदुआ, आज बंद रहेगा परीक्षण
स्माल आर्म्स इंस्पेक्टरेट इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री घनश्याम त्रिपाठी ने बताया आयुध निर्माणी में देर रात तक आयुध अफसर सहित अन्य अधिकारियों ने मीटिंग के बाद बुधवार को प्रूफ रेंज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।