Leopard in Kanpur : IIT व NSI में फिर पहुंचा तेंदुआ, गर्ल्स हॉस्टल के कैमरे में हुआ कैद, अलर्ट जारी
Leopard in Kanpur कानपुर में पिछले 8 दिनों से तेंदुआ का कुछ पता नहीं चल रहा था। एक बार फिर तेंदुआ IIT और NSI के जंगलो में देखा गया है। इलाके में फिर एक बार अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Leopard in Kanpur : आठ दिन से अरमापुर एस्टेट से गायब रहने वाला तेंदुआ एक बार फिर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) व राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) के जंगलों में वापस पहुंचा है। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में गर्ल्स हॉस्टल पर लगे कैमरे में वह कैद भी हुआ। इससे दोनों संस्थानों में फिर से दहशत फैल गई है। सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है और वन विभाग की टीम ने फिर से कैमरों को लगाकर निगरानी शुरू कर दी है।
तेंदुआ पिछले माह 25 अक्टूबर को पहली बात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में टाइप छह आवासों के पीछे नजर आया था। इसके बाद उसकी चहल कदमी राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) की ओर बढ़ी। यहां वह बालिका छात्रावास के पीछे फार्म नंबर 3 के जंगलों में छिप कर रहने लगा था। वन विभाग ने ट्रेंकुलाइजर गन, जाल व पिंजरे आदि की मदद से उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
15 दिन पहले वह नहर के रास्ते होते हुए अरमापुर एस्टेट के जंगलों में जा पहुंचा जहां से वह व्यक्ति और स्माल आर्म्स फैक्ट्री के जंगल में लगातार आता जाता रहा। अरमापुर एस्टेट के जंगल में होने के कारण वन विभाग की टीम ने वहां भी पिंजरे, इंफ्रारेड कैमरे व जाल लगाकर पकड़ने की कोशिश की। यहां भी टीम की कवायद फैल रही।
पिछले 8 दिन से तेंदुआ नजर नहीं आया था लेकिन गुरुवार रात करीब 10:00 बजे सुरक्षाकर्मियों ने आईआईटी में उसे आते देखा इसके बाद 3:45 बजे तेंदुआ जीटी रोड पार करके राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में अपनी उसी लोकेशन पर जा पहुंचा। एनएसआई के सुरक्षा अधिकारी डॉ सुधांशु मोहन ने बताया कि वन विभाग की टीम में फिर से जलवा पिंजरे लगाए हैं और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है संस्थान में अलर्ट कर दिया गया है । छात्र छात्राओं को झुंड में निकलने और सूरज ढलने के बाद जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।