Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2022 : जुबां पर हर-हर बम-बम और हाथों में बेलपत्र-गंगाजल, जयघोष से गूंजते रहे शिवालय

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 11:47 AM (IST)

    कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर सिद्धनाथ मंदिर जागेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों में श्रावण मास के पहले दिन आस्था का संगम दिख रहा है। मंदिरों में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक के लिए जा रहे है। पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के मंदिरों में पुख्ता इंतजाम किए गए है।

    Hero Image
    कानपुर में सावन के पहले दिन ही भाेले बाबा के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। श्रावण मास की शुरुआत होते ही भक्तों के उत्साह से शहर शिवमय हो जाता है। गुरुवार को श्रावण मास के प्रथम दिन भोर पहर से महादेव का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। भोर पहर से बाबा आनंदेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, जागेश्वर महादेव मंदिर और वनखंडेश्वर मंदिर के साथ शहर के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्तों की जुबां पर हर-हर महादेव और भोले बाबा का जयकारा तथा हाथों में गंगा जल और बेलपत्र के नजारे ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्त देर रात से ही शिवालयों में महादेव के दर्शन को पहुंच गए। बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट) में मध्य रात्रि दो बजे मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिए गए।

    दो वर्ष के बाद श्रावण मास में गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश मिला तो जयकारा लगाकर भक्तों ने प्रभु का स्वागत किया। भक्त श्रद्धा भाव से महादेव को स्पर्श कर उनका जलाभिषेक कर रहे हैं। कोरोना की बंदिशों से मुक्त होकर भक्त शिवालयों में श्रद्धाभाव से पहुंच रहे हैं।

    बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट के महंत अरुण भारती ने बताया कि इस बार भक्त और महादेव के बीच कोरोना का पहरा नहीं है। भक्त बाबा को स्पर्श कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंदिर में बेरीकेडिंग लगाकर महिला व पुरुष भक्तों अलग-अलग दर्शन कराए जा रहे हैं।

    वहीं, नवाबगंज स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर मंगला आरती के बाद भक्तों ने बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक भोग आरती तक भक्त विधिवत दर्शन पूजन कर सकेंगे। देर रात शयन आरती के बाद बाबा विश्राम करेंगे। श्रावण मास में शिवालयों में हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं।

    ऐसे ही पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में देर रात से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई। भक्तों ने बाबा का शृंगार पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर में शहर व आस-पास के जिलों से भक्तों ने गंगा स्नान कर महादेव के दर्शन किए।