Kanpur News: मकान मालिक के बेटे ने कानपुर में सिपाही की बेटी से की छेड़छाड़, पत्नी को पीटा, गिरफ्तार
कानपुर के किदवईनगर में एक सिपाही की 12 वर्षीय बेटी के साथ मकान मालिक के बेटे ने छेड़छाड़ की। सिपाही की पत्नी को भी पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही वर्तमान में जिले से बाहर तैनात है। पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवईनगर थानाक्षेत्र में चारपाई पर सो रही सिपाही की 12 वर्षीय बेटी के साथ मकान मालिक के बेटे ने गलत हरकत की। सिपाही की पत्नी ने विरोध किया तो उसे पीटकर चोटिल करने के बाद फरार हो गया। सिपाही की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सिपाही की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही की पत्नी और बेटी का मेडिकल भी कराया गया है।
किदवईनगर इलाके में किराए पर रह रहा सिपाही वर्तमान में जिले के बाहर तैनात है। यहां उसकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है। सिपाही की पत्नी ने बताया कि रविवार तड़के मकान मालिक का बेटा विपिन सोनकर कूलर की साइड से कमरे में घुस आया। इसके बाद चारपाई पर सो रही उनकी बेटी से गलत हरकत करने लगा, जिससे वह चौक चिल्ला उठी।
आवाज सुनकर उनकी भी आंख खुल गई। पूछने पर बेटी ने चारपाई के नीचे इशारा किया, जहां विपिन छुपा हुआ था। उसकी हरकत का पता चलने पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपित ने मारपीट की। उनके चोटिल होने पर रेलिंग से कूदकर भाग निकला।
किदवई नगर थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि सिपाही की पत्नी की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को सोमवार को जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।