Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घिनौनी करतूत, किराएदार की पत्नी को बेहोश कर बनाया अश्लील वीडियो, बेटी से की अश्लीलता

    By vipin trivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:09 PM (IST)

    कानपुर के जाजमऊ में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया। उसने किराएदार की बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं चकेरी में एक देवर ने अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ की।

    Hero Image
    मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। किराएदार की पत्नी को नशीला पदार्थ सुघांकर बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाना और उसकी बेटी से अश्लीलता करना मकान मालिक के बेटे को महंगा पड़ गया। पुलिस ने किराएदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित को जेल भेज दिया है। वहीं, चकेरी में देवर ने भाभी के साथ छेड़छाड़ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक ने बताया कि वह परिवार समेत दो साल से किराये पर रह रहा हैं। परिवार में पत्नी और छह साल की बेटी है। उसने बताया कि 13 अगस्त की रात को वह सभी कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी मकान मालिक का बेटा कमरे में घुस आया। इसके बाद नशीला पदार्थ उसे और उनकी पत्नी को सुघांकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बेटी के सामने ही उनकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया।

    इसके बाद आरोपित उनकी बेटी को छत पर बने कमरे में ले गया, जहां उसके साथ भी अश्लील हरकतें कीं। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित आदर्श नगर निवासी दीपांकर भादवा उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    इधर भाभी को बदनीयती से दबोचा

    चकेरी में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आयी। भाभी को कमरे में अकेला पाकर देवर ने बदनीयती से दबोच लिया। शोर मचाने पर बच्चों ने विरोध किया तो आरोपित ने खुद के सिर पर ईंट मार ली, जिससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़िता ने आरोपित देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    दहेली सुजानपुर में रहने वाली महिला के अनुसार मंगलवार रात वह घर पर अकेली थी। इस दौरान देवर घर आया और फिर उन्हें कमरे में देखकर बदनीयती से दबोच लिया। उन्होंने विरोध कर शोर मचाया तो आवाज सुनकर बच्चे आ गए। बच्चों के विरोध करने पर आराेपित कमरे से बाहर निकलकर खुद के सिर में ईंट मार ली और उन पर ही झूठा आरोप लगाना शुरू कर दिया। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।