Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने भी की है पीपीएन इंटर कॉलेज में पढ़ाई, जानिए-कितना पुराना है इसका इतिहास Kanpur News

    By AbhishekEdited By:
    Updated: Mon, 23 Dec 2019 09:55 AM (IST)

    कानपुर में पं. पृथ्वीनाथ इंटर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1884 में हुई थी।

    आपने भी की है पीपीएन इंटर कॉलेज में पढ़ाई, जानिए-कितना पुराना है इसका इतिहास Kanpur News

    कानपुर, जेएनएन। वैसे तो शहर में कई सरकारी कॉलेज हैं, जिनसे निकले छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर बैठे हैं। सिनेमा, राजनीति, साहित्य समेत अन्य क्षेत्रों में कई ऐसी शख्सीयत हैं, जिन्होंने शहर के सरकारी कॉलेजों में अपनी पढ़ाई पूरी की। इन्हीं कॉलेजों में से एक परेड चौराहे पर है, जिसे पीपीएन इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाता है। इस कॉलेज में कई हस्तियों ने पढ़ाई की और आगे बढ़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा नाम पं. पृथ्वीनाथ इंटर कॉलेज

    कॉलेज का पूरा नाम पं. पृथ्वीनाथ इंटर कॉलेज है और इसकी स्थापना वर्ष 1884 में हुई थी। इससे पहले इस इंटर कॉलेज में अंग्रेजों का मुख्यालय हुआ करता था। कॉलेज की दीवारों को अगर गौर से देखें तो यह काफी पुराने समय की इमारत की तरह दिखती है। वर्ष 1983 में कभी इस कॉलेज में छात्र संख्या 5500 थी, और 62 शिक्षक इन्हें पढ़ाते थे। उस समय कॉलेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों की लाइन लगती थी। यहां खेल के लिए विशाल मैदान के साथ ही प्रयोगशाला, पुस्तकालय भी है जिसमें छात्र रोजाना पढ़ाई करते हैं।

    मुख्य न्यायाधीश रहे कैलाश नाथ ने की पढ़ाई

    पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश यादव बताते हैं कि इस कॉलेज से देश के मुख्य न्यायाधीश रहे कैलाश नाथ वांचू ने पढ़ाई की। उनके अलावा पुडूचेरी के उपराज्यपाल छेदी जगन और क्रांतिकारी बलेश्वर पंत भी पीपीएन इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं।

    11वीं में मेरिट के आधार पर होता प्रवेश

    पीपीएन इंटर कॉलेज में 11वीं में प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है। 10वीं में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्रों को ही यहां दाखिला मिलता है। कॉलेज में 10वीं व 12वीं का बोर्ड परिणाम सौ फीसद ही रहता।