Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे बन जाएगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 07:58 AM (IST)

    मंत्रालय ने अब आरटीओ जाए बिना लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्था दी है। यह नई व्यवस्था अगस्त माह तक लागू होगी। फिलहाल पुरानी व्यवस्था के अनुसार स्लाट बुक कर लर्निंग लाइसेंस बनाने कार्य चलता रहेगा। डाक के माध्यम से स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस डाक से घर भेजा जाएगा।

    Hero Image
    ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव।

    कानपुर, जेएनएन। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आनलाइन आवेदन करने के साथ ही घर से ही आनलाइन टेस्ट भी दिया जा सकेगा। टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा। हालांकि स्थाई लाइसेंस के लिए ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना होगा। नई व्यवस्था अगस्त तक लागू होगी। फिलहाल पुरानी व्यवस्था के अनुसार स्लाट बुक कर लर्निंग लाइसेंस बनाने कार्य चलता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह कर सकेंगे आवेदन : लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर सारथी एप के ङ्क्षलक पर क्लिक करना होगा। यहां नए ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक कर नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगी। फीस जमा करने के बाद टेस्ट के लिए स्लाट बुक किया जाएगा। जिस तिथि की स्लाट बुक होगी, उस दिन घर से अथवा इंटरनेट कैफे से आनलाइन टेस्ट दे सकेंगे।

    स्थाई के लिए जाना पड़ेगा कार्यालय : लर्निंग लाइसेंस बनाने के बाद स्थाई लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय जाना पड़ेगा। वाहन चलाकर दिखाना होगा, इसमें पास होने पर डाक के माध्यम से स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस डाक से घर भेजा जाएगा।

    आनलाइन टेस्ट में देना होंगे 15 सवालों के जवाब : लर्निंग लाइसेंस के लिए आनलाइन टेस्ट में 15 सवालों के जवाब देने होंगे। नौ सवालों के सही जवाब देने पर ही टेस्ट में पास हो सकेंगे। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे।

    पहले की तरह बुक कराना होंगे स्लाट : नई व्यवस्था में भी पहले की तरह स्लाट बुक कराना होंगे। निर्धारित तिथि को उनको घर बैठे टेस्ट देना होगा। जिन लोगों के स्लाट पहले से बुक होंगे,नई व्यवस्था लागू होने के बाद उनको भी घर पर ही टेस्ट देने का मौका दिया जाएगा।

    • लर्निंग लाइसेंस के लिए बिना आरटीओ आए घर से ही टेस्ट देने की कवायद चल रही है। लोग घर से अथवा इंटरनेट कैफे से आवेदन कर वहीं से टेस्ट भी दे सकेंगे। अगस्त तक इसको लागू किया जा सकता है। - सुधीर वर्मा, एआरटीओ, प्रशासन