Unnao Kinnar Murder: नुकीले औजार से सिर में वारकर किन्नर की हत्या, नकदी-जेवर लूट फरार हुए साथी
उन्नाव के सफीपुर में एक किन्नर की हत्या से सनसनी फैल गई है। संभावना जताई जा रही है कि उसके साथियों ने ही किन्नर की निर्मम हत्या कर लूट की और फरार हो गए। पुलिस फरार हुए तीनों साथियों की तलाश में जुट गई है।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। सफीपुर कस्बा के बबरअलीखेड़ा निवासी किन्नर की हत्याकर लाखों रुपये की कीमत के जेवर व नकदी लूट ली गई। उसके तीन साथियों के फरार होने पर पुलिस ने उन्हीं पर हत्या का शक जताया है। तीनों की तलाश की जा रही है।
किन्नर मुस्कान लगभग 10 वर्ष से यहां खुद के घर में रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसके पास लगभग एक किलो सोना व नकदी थी। उसके तीन साथी अन्नू, रूबी व सलोनी उसी के साथ रहते थे। शुक्रवार की रात खाना बनाने वाली संतोष, किन्नर मुस्कान व उसके साथियों को खाना खिलाकर चली गई थी। शनिवार सुबह जब संतोष वहां पहुंची तो मेन गेट खुला था। कमरे में बेड पर मुस्कान का खून से लथपथ शव पड़ा था। सिर पर नुकीले हथियार से वारकर उसकी हत्या की गई थी। अलमारी व बक्से खुले पड़े थे और नकदी व जेवर गायब थे, जिससे लूट के बाद हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने घटनास्थल की जांच कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सीओ अंजनी राय ने घटना का शीघ्र ही राजफाश करने की बात कही है। पुलिस किन्नर के तीनों साथी अन्नू, रूबी व सलोनी की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।