पांच करोड़ रुपये से किदवई नगर ओ ब्लॉक के बाशिंदों को मिलेगी संजीवनी, जानिए क्या होने जा रहा बदलाव
कई शिकायतों व हंगामें के बाद केडीए के अधिकारियों ने जलकल व नगर निगम को हस्तांतरण का पत्र लिखा था। इसके बाद दोनों विभागों से सड़क नाली और पानी की लाइनों का 18 करोड़ का प्रोजक्ट बनाकर भेजा गया था। इस पर केडीए ने आपत्ति जताई थी।
कानपुर, जेएनएन। कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित किदवई नगर ओ ब्लॉक के लोगों के दिन बहुरने वाले हैं। अब गंदगी और सीवर लाइन के पाइप फटने से होने वाली दिक्कत से हमेशा के लिए निजात मिलने वाली है। इतना ही नहीं शुद्ध पेजयल की सौगात भी साथ में मिलेगी। जलकल इलाके में पांच करोड़ रुपये से क्षेत्र में पानी, सीवर की लाइन व नलकूप बनाएगा।
पार्षद सुनिल कनौजिया की ओर से कई शिकायतों व हंगामें के बाद केडीए के अधिकारियों ने जलकल व नगर निगम को हस्तांतरण का पत्र लिखा था। इसके बाद दोनों विभागों से सड़क, नाली और पानी की लाइनों का 18 करोड़ का प्रोजक्ट बनाकर भेजा गया था। इस पर केडीए ने आपत्ति जताई थी। इसमें जलकल का आठ करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को केडीए व नगर निगम के अधिकारियों ने सुनील कनौजिया के साथ निरीक्षण किया।
केडीए अवर अभियंता त्रिगुनायक ने 18 करोड़ रुपये देने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जो पुरानी लाइनें पड़ी हैं। उसे ही मरम्मत किया जाए, सड़क जहां ज्यादा खराब हो उसे नई की जगह ठीक किया जाए। इस पर नगर निगम के अवर अभियंता राकेश गुप्ता ने सहमति बनाई। सोमवार को जलकल के अधिशासी अभिंयता राजीव भटनागर ने बताया कि संशोधित एस्टिमेट केडीए को भेज दिया गया है।
ब्लॉक में 55 सफाई कर्मियों की मांग
जानकारी अनुसार ओ ब्लॉक में साफ-सफाई के लिए 55 सफाई कर्मचारियों की लगाए जाएंगे, तभी नियमित कूड़ा उठेगा। इसके लिए उन्होंने केडीए वीसी व नगर आयुक्त से मांग की है।
कितना कहां होगा खर्च
सीवर लाइन : 2,70,53,814
पाइप लाइन : 88,36,533
नलकूप : 99,00,000
कुल : 4,57,90,628
जीएसटी सहित : 5,12,85,503
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।