Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीनपार्क में क्रिकेट की पिच पर उतरे केशव प्रसाद ने विधायक सांगा की गेंद पर लगाए जबरदस्त शॉट, देखें-Video

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 02:23 PM (IST)

    Keshav Prasad Maurya In Kanpur Greenpark कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में विजिटर गैलरी का अवलोकन करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक अभिजीत सिंह सांगा की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शॉट लगाए। यहां पर विधायक सुरेंद्र मैथानी विकेट कीपर बने।

    Hero Image
    कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में केशव प्रसाद मौर्य ने क्रिकेट में हाथ आजमाये।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। राजनीति की पिच पर हाथ आजमाने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य शनिवार को जब क्रिकेट की पिच पर शॉट लगाते नजर आए तो तालियां बजती रहीं। यहां भी चुनाव में जिस तरह विरोधियों को परास्त करते आए हैं, वैसे ही गेंदबाज को परास्त कर दिया। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा की गेंदबाजी पर उन्होंने जबरदस्त शॉट लगाए और विकेट कीपर बने गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी को भी आउट करने का एक भी मौका नहीं दिया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में इनडोर नेट क्रिकेट का उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसयीय दौरे पर कानपुर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचकर सबसे पहले स्मार्ट सिटी के तहत बन रही विजिटर गैलरी का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने गैलरी में लगी क्रिकेट इतिहास को दर्शाने वाली समाचार पत्रों की कटिंग और क्रिकेट खिलाड़ियों की यादगार चीजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने गैलरी में दैनिक जागरण समाचार पत्र की पुरानी मैच की कवरेज कटिंग को देखकर खुशी जताई और कहा कि सबसे पुराने अखबारों में उस दौर से आज के दौर में बेहतर कवरेज कर रहा है। 5

    उन्होंने ग्रीन पार्क स्टेडियम से बेहतर खिलाड़ियों की खोज के लिए मंडल स्तर पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के लिए भी निर्देशित किया। इसके बाद विजिटर गैलरी के मिनी थियेटर में 10 मिनट में उत्तर प्रदेश का क्रिकेट इतिहास जाना। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा इस प्रोजेक्ट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क वर्तमान और भविष्य का स्टेडियम है यहां पर खेलकर युवा खिलाड़ी वर्तमान का नाम रोशन करेंगे और भविष्य के लिए आधार बनेंगे।

    इसके बाद विजिटर गैलरी की वर्चुअल पिच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बल्लेबाजी की तो दूसरी ओर विधायक अभिजीत सांगा ने गेंदबाजी कर इस ऐतिहासिक कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होने चाहिए ताकि यहां की ऐतिहासिकता बरकरार रहे।

    विजिटर गैलरी की विजिटर बुक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि स्मार्ट सिटी और खेल विभाग की उत्तर प्रदेश क्रिकेट इतिहास को सजाने की पहल बेहतर है। इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, डीएम विशाख जी नगर आयुक्त मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया बीना पटेल डॉक्टर स्टेनली ब्राउन उप क्रीडा अधिकारी अमित पाल, मनोज बाबू आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner