Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है...', यूपी में भाजपा के जबरदस्त प्रदर्शन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के जबरदस्त प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा एक हैं तो सेफ हैं एक हैं तो जीत है। रुझानों में भाजपा कई सीटों पर आगे चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर भारत गोली का जवाब गोला से देता है देश के भीतर विपक्ष की गाली का जवाब जनता लोकतंत्र की ताकत से कमल खिलाकर देती है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के बीच डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान सामने आया है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है।' डिप्टी सीएम का यह तब आया जब रुझानों में भाजपा कई सीटों पर आगे चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने एक अन्य एक्स पर कहा- सीमा पर भारत देता है गोली का जवाब गोला से, देश के भीतर विपक्ष की गाली का जवाब जनता देती है लोकतंत्र की ताकत से कमल खिलाकर। बहुमत का जवाब भाजपा देती है सुशासन, जनसेवा, विकास, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण से। क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है।'

    बता दें रुझानों में सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी  की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने करीब आठ हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं करहल उपचुनाव में 24 राउंड के बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 20568 मतों से आगे हैं। 

    गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा करीब 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं खैर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। फूलपुर में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल करीब आठ हजार वोटों से आगे हैं। कटेहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद  7,201 वोटों से आगे चल रहे हैं।

    इस भी पढे़ं: यूपी में मतगणना के बीच DGP प्रशांत कुमार से क्यों मिले सीएम योगी? अखिलेश-मायावती के साथ हो गया बड़ा खेला!