KESCo: संविदा कर्मियों को जल्द मिलने वाला है ये तोहफा, केस्को ने खर्च किए 10 लाख रुपये
कानपुर में केस्को ने संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 10 लाख रुपये के सुरक्षा उपकरण खरीदे हैं जिसमें हेलमेट और दस्ताने शामिल हैं। दैनिक जागरण की आरटीआई से पता चला कि कानपुर जोन में पिछले 10 सालों में 407 लोगों की मृत्यु हुई है जिसके बाद यह कदम उठाया गया। केस्को जल्द ही इन उपकरणों का वितरण शुरू करेगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। केस्को ने संविदा कर्मियों की जान बचाने के लिए 10 लाख रुपये से हाईटेक सुरक्षा उपकरणों की खरीद की है। केस्को द्वारा चार सौ हेलमेट, तीन सौ एलवी टेस्टर, तीन सौ अर्थ चेन, तीन सौ टूल किट, पांच शूट और दो सौ रबड़ ग्लब्स की खरीद की गई है।
सुरक्षा में लापरवाही से हुई मौत को लेकर दैनिक जागरण की आरटीआइ के सवाल का जवाब देते हुए विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2014-15 से अक्टूबर 2024 तक कानपुर जोन में बीते 10 सालों में 407 लोगों की मृत्यु हुई है।
लाइनमैनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्युत सुरक्षा उपकरणों की खरीद की गई है। जल्द ही उपकरणों का वितरण शुरू किया जाएगा। -श्रीकांत रंगीला, अधिशासी अभियंता, स्टोर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।