Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur: नए कनेक्शन पर केस्को लगा रहा फोर जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर, अब भुगतान के बाद ही कर सकेंगे बिजली का उपभोग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 07:46 AM (IST)

    कानपुर में बिजली का नए कनेक्शन पर केस्को ने अक्टूबर से नए फोर जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही पहले से लगे 1.07 लाख टू जी स्मार्ट मीटरों में 96 हजार में 4जी हो चुके हैं।

    Hero Image
    कानपुर में केस्को लगा रहा फोर जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर में बिजली के नए कनेक्शनों पर फोर जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं। केस्को ने अक्टूबर माह से अब तक 3394 नए कनेक्शनों पर फोर जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इसके साथ ही पहले लगे पोस्टपेड टू जी स्मार्ट मीटरों को फोर जी प्रीपेड मीटरों में बदले का कार्य भी चल रहा है। स्मार्ट पोस्टपेड में केवल 11 हजार मीटर रह गए हैं, जिनको प्रीपेड फोर जी में परिवर्तित किया जाना है। 96 हजार मीटर फोर जी में परिवर्तित हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस्को के अंतर्गत वर्तमान समय में 6.90 लाख बिजली उपभोक्ता है। इनमें 1.07 लाख उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तीन वर्ष पहले शुरू हुआ था। इस बीच जन्माष्टमी पर तकनीकी कारणों से प्रदेश के कई शहरों में स्मार्ट मीटर बंद हो गए थे। इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के निर्देश दिए थे। स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक भी लगा दी गई थी। इस वर्ष स्मार्ट मीटरों पर लगी रोक हटी है।

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने सभी बिजली वितरण कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि नए कनेक्शनों पर फोर जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएं। इससे पहले टू जी स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। टू जी कनेक्टिविटी के मीटरों को रिचार्ज करने, आनलाइन बिल जमा करने, कनेक्शन कटने पर दोबारा जोड़ने में घंटों का समय लग रहा था। पहले से लगे इन मीटरों को भी फोर जी में परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए।

    नए कनेक्शन पर फोर जी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अक्टूबर से अब तक 3394 फोर जी स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पहले से लगे 1,07,318 स्मार्ट टूजी मीटरों में से सिर्फ 11 हजार मीटर रह गए हैं, जिन्हें फोर जी प्रीपेड में बदला जाना है। - चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी, केस्को