Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली तक कानपुर के लोगों को बड़ा तोहफा देगा KDA, इन इलाकों में आवासीय योजनाओं की तैयारी; भूखंड़ों का खाका तैयार

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:22 PM (IST)

    केडीए दीपावली तक शहरवासियों के लिए जवाहरपुरम और अर्रा-बिनगवां में लगभग 700 नए आवासीय भूखंड लाने की तैयारी में है। इसके अतिरिक्त, खाली कराई गई तथा पुरानी योजनाओं की खाली पड़ी जमीनों का भी सर्वे हो रहा है ताकि और आवासीय पॉकेट विकसित हों।

    Hero Image

    दीपावली तक केडीए और लाएगा 700 भूखंड

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अगस्त में न्यू कानपुर सिटी योजना में 1792 भूखंड लाने के बाद केडीए दीपावली में शहरवासियों को करीब 700 और भूखंड लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जवाहरपुरम और अर्रा-बिनगवां में आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले दिनों खाली कराई गई जमीनों का भी सर्वे कराया जा रहा है ताकि छोटे-छोटे पाकेट में आवासीय भूखंड लाए जा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण पुरानी योजनाओं का सर्वे भी करा रहा है। पिछले दिनों हुए सर्वे में कई चायना प्लाट और खाली भूखंड मिले थे। मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में बसने वाली न्यू कानपुर सिटी योजना को केडीए 15 अगस्त को लांच करने की तैयारी कर रहा है। योजना में विकास कार्य कराने के लिए टेंडर की तैयारी है।

    योजना को गंगा बैराज से जोड़ने के लिए दो जगह सड़क बनेगी। इधर दक्षिण क्षेत्र में अर्रा-बिनगवां में खाली पड़ी जमीन पर 149 आवासों की योजना लाई जा रही है। इसमें कुछ भूखंड व्यावसायिक विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा जवाहरपुरम विस्तर में खाली कराई गई जमीन पर 350 भूखंडों का खाका तैयार हो रहा है। दोनों योजनाएं दीपावली तक लांच करने की तैयारी है।

    पिछले दिनों बिनगवां, पनकी, गंगागंज समेत कई जगह खाली कराई गई जमीनों पर भी आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इसके अलावा पुरानी योजना इंदिरा नगर, लखनपुर, साकेत नगर, मकड़ीखेड़ा, पनकी समेत कई जगह केडीए के प्लाट फर्जी दस्तावेज लगाकर बेच दिए गए हैं। पनकी में करीब दो दर्जन भूखंड हैं, इनकी जांच हो तो खेल सामने आएगा। कुछ प्लाटों पर गेस्टहाउस, नर्सिंगहोम बन गए हैं।

    उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने आदेश दिए हैं कि खाली जमीनों का सर्वे कराकर आवासीय योजनाएं तैयार की जाएं और पुरानी योजनाओं में एक-एक भूखंड का सर्वे किया जाए। केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि दीपावली तक आवासीय भूखंड लाने की तैयारी है। अर्रा बिनगवां व जवाहरपुरम में खाका तैयार हो रहा है।