Kanpur News: केडीए ने 35 करोड़ की जमीन खाली कराई, दो तालाबों की जमीन पर कब्जा करके बना लिए पक्के निर्माण
केडीए के दस्ते ने भूमाफिया से तालाब की जमीन खाली कराई। इस दौरान बैकहो लोडर लगाकर पक्के मकान और निर्माण गिरा दिए। विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। कुल 35 करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई गई।
-1750773411663.webp)
जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए के दस्ते ने भूमाफिया से तालाब की जमीन खाली कराई। इस दौरान बैकहो लोडर लगाकर पक्के मकान और निर्माण गिरा दिए। विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। कुल 35 करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई गई।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर जोन तीन के विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को अवर अभियंता अर्पण सिंह और अमीन अंकुर को मौके पर भेजा। जरौली में आराजी संख्या 352 में स्थित एक तालाब की 0.4300 हेक्टेयर और दूसरे तालाब की 0.3500 हेक्टेयर जमीन पर कब्जेदारों ने कब्जा करके प्लाटिंग करके बेच दिया है। दस्ते को देखकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
दस्ते ने दो बैकहो लोडर लगाकर चार दर्जन से ज्यादा पक्के निर्माण गिरा दिए। जमीन को खाली करा दिया गया। लोगों से अपील की है कि शासकीय भूमि पर कब्जा या अतिक्रमण न करें। जमीन खरीदने से पहले एक बार केडीए से सत्यापन जरूर करा लें। अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उपाध्यक्ष ने आदेश दिए हैं कि अन्य मानक के विपरीत बन रहे निर्माणों को सील किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।