अगर आप Kanpur में घर बनाना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, KDA लांच कर रहा 1101 Plots, यहां देखें पूरी लिस्ट
Kanpur KDA Plots कानपुर विकास प्राधिकरण शहर में अलग योजनाओं में 1101 प्लाट की नीलामी करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और स्कीम के बारे में पूरी जानकारी खबर में दी गई है ।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur KDA Plots : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। केडीए अमृत महोत्सव में कानपुर विकास प्राधिकरण 1101 भूखंड लांच करने जा रहा है। इसमें 730 भूखंड की नीलामी होगी और 371 भूखंडों की लाटरी निकाली जाएगी। पांच अगस्त से योजना लांच होगी और छह सितंबर तक खुली रहेगी।
केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि 'केडीए का प्रयास, आपकी हो जमीन-आपका आवास’ के स्लोगन के साथ पहली बार ऐसी योजना लांच की जा रही है। केडीए की पुरानी योजनाओं में स्थित एक-एक खाली भूखंड को चिह्नित करने के साथ ही जांच भी कराई गई।
सेल्स, अभियंत्रण, लैंड बैंक और नगर नियोजन विभाग से सर्वे कराया गया कि भूखंड विवादित तो नहीं है। इसके बाद योजना लांच की जा रही है। नीलामी वाले भूखंडों में आवासीय व व्यावसायिक दोनों भूखंड शामिल हैं जबकि लाटरी में केवल आवासीय भूखंड हैं। आवंटन होने के तुरंत बाद ही रजिस्ट्री और कब्जा दिया जाएगा। जाह्नवी-भागरथी में 183 प्लाट पर कार्य चल रहा है। एक साल के अंदर रजिस्ट्री की जाएगी।
केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 27 वर्ग मीटर से 470.74 वर्ग मीटर तक आवासीय और 31 वर्गमीटर से 1800 वर्ग मीटर तक व्यावसायिक भूखंड हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड के लिए व्यापारियों को दि कैरेज बाइ रोड एक्ट के तहत पंजीकरण कराना होगा। इसकी कापी लगानी होगी। तभी आवेदन कर सकते हैं।
केडीए को 650 करोड़ रुपये की होगी आय : उपाध्यक्ष ने बताया कि सभी भूखंड बिकने से केडीए को करीब 650 करोड़ रुपये की आय होगी। इससे और तेजी से शहर में विकास कार्य कराया जाएगा। न्यू कानपुर सिटी और चकेरी में भी टाउनशिप लाने की तैयारी है।
घर बैठे देखें अपने प्लाट का नक्शा : केडीए ने पहली बार सभी भूखंडों में पत्थर लगाया है ताकि कोई भी मौके पर प्लाट गूगल की मदद से देख सकता है। सभी प्लांटों पर पत्थर लगाकर भूखंड संख्या लिखी गई है। इसके तहत कोई भी केडीए की वेबसाइट पर जाकर गूगल के माध्यम से अपना प्लाट घर बैठे देख सकता है। यहां पर रोड की चौड़ाई से लेकर प्लाट का ले-आउट तक देखने को मिल जाएगा।
यह तय किया गया है दाम
- 27 से 30 वर्गमीटर ईडब्ल्यूएस भूखंड की कीमत 33 हजार 500 रुपये रखी गई है। इसमें 10 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
- इसी तरह नीलामी वाले भूखंडों के दाम 16,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 47,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच रखे गए हैं।
लाटरी के लिए ऐसे करना होगा आवदेन
लाटरी से भूखंड लेने वालों को आवेदन करने के लिए एक्सिस बैंक में जाकर 105 रुपये का फार्म लेना होगा। इसमें जीएसटी भी जुड़ी हुई है। इसको भरकर जमा करना होगा। केवल तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले ही फार्म भर सकते हैं।
यहां भी मिलेंगे आवेदन फार्म
शहर के अलावा कानपुर देहात, औरैया, इटावा, उरई, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, बांदा, महोबा, फतेहपुर, लखनऊ, उन्नाव और कन्नौज के बैंक से संपर्क कर भूखंड लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अखबार में प्लाट मिलने वालों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे।
ई-आक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
केडीए की वेबसाइट www.kdaindia.co.in खोलें। इसके बाद बताए निर्देशों के अनुरूप जाने पर पूरा ब्योरा उपलब्ध होगा।
E-Auction portal
view full listing
property name
location details
आवेदन के लिए काम की बातें
- जिनका लाटरी या नीलामी में नाम नहीं होगा उनकी धनराशि एक हफ्ते में वापस हो जाएगी। पैसे नहीं लौटाने पर बैंक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- आवंटन में लिखा होगा कि 90 दिन में कितना पैसा जमा करना होगा। पहले कुछ पैसे रह जाने पर पांच फीसद की छूट निरस्त हो जाती थी। अब नहीं होगी।
- एक साथ कई भूखंड पर आवेदन और नीलामी में भाग ले सकते हैं, लेकिन मिलेगा सिर्फ एक ही भूखंड।
- आफलाइन नीलामी के लिए बैंक से चालान 24 घंटे के भीतर जमा कराना होगा। आनलाइन नीलामी में कुछ मिनट पहले इसे जमा कर सकते हैं।
नीलामी में खास बात
नीलामी छह सितंबर को शाम पांच बजे खत्म हो जाएगी। अगर पांच बजे से कुछ मिनट पर कोई मोबाइल पर बढ़ाकर दाम लिखते हैं तो फिर आधा घंटे के लिए बढ़ जाएगी। सौ से 50 हजार रुपये तक ही एक बार में दाम बढ़ाए जा सकते हैं।
इन भूखंडों की होगी नीलामी
योजना- क्षेत्रफल वर्गमीटर- भूखंड संख्या
जवाहरपुरम सेक्टर 2, 3, 4, 14 (टाइप ए)- 300- 17 (आवासीय)
जवाहरपुरम सेंटर 14 (टाइप- ए 1)- 200- 16 (आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर तीन(टाइप- ए 1)- 200- 17 (आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर तीन (टाइप-बी)- 142.52- 1 (आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर तीन (टाइप- बी)- 112.5- 112 (आवासीय)
राम गंगा इन्क्लेव शताब्दी नगर सेक्टर तीन (टाइप-सी)- 72- 3(आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-ए 1)- 200- 14(आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-ए )- 162- 7 (आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-बी)- 112.5- 49 (आवासीय)
शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-सी)- 60- 3 (आवासीय)
शातब्दी नगर सेक्टर दो (टाइप सी)- 60- 9 (आवासीय)
मंदाकिनी इन्क्लेव शताब्दी नगर सेक्टर पांच- 50- 9 (आवासीय)
पनकी भाऊसिंह (कालिंदी नगर)- 60- 3 (आवासीय)
गोविन्द नगर ब्लाक एल- 470.74- 1 (आवासीय)
सुजातगंज ब्लाक बी- 327.67- 1 (आवासीय)
सुजातगंज ब्लाक बी- 297.66- 7 (आवासीय)
सुजातगंज ब्लाक बी- 180- 5 (आवासीय)
सुजातगंज ब्लाक डी- 464.88- 1 (आवासीय)
जाह्नवी भागीरथी (टाइपए)- 112.5- 57 (आवासीय)
जाह्नवी भागीरथी (टाइप बी)- 90- 34 (आवासीय)
जाह्नवी भागीरथी (टाइप सी)- 50- 59 (आवासीय)
जाह्नवी भागीरथी (टाइप डी)- 47.5- 33 (आवासीय)
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-ए)- 1000- 29 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-बी)- 450- 41 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-सी)- 250- 63 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-डी)- 200- 6 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-ई)- 90- 1 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-ए)- 1800- 18 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-बी)- 1000- 26 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-सी)- 450- 27 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-डी)- 250- 18 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-इ)- 200- 9 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-इ)- 482.6- 1 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस तीन (टाइप-ए)- 1000- 15 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस तीन (टाइप-बी)- 450- 1 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय
मौरंग मंडी (टाइप-ए)- 400- 5 मौरंग व्यवसाय
मौरंग मंडी (टाइप-बी)- 200- 1 मौरंग व्यवसाय
मौरंग मंडी (टाइप-सी)- 98- 8 मौरंग व्यवसाय
व्यापार नगर- 36- 2 व्यावसायिक
व्यापार नगर- 31.92- 1 व्यावसायिक
कुल 730 भूखंड
(भूखंड का क्षेत्रफल वर्गमीटर में)
इन भूखंडों की होगी लाटरी
योजना- क्षेत्रफल -आवासीय भूखंड
पनकी भाऊसिंह (कालिंदी नगर)- 30- 6
पनकी गंगागंज सेक्टर एक- 30- 16
शताब्दी नगर सेक्टर एक- 30- 7
शताब्दी नगर सेक्टर दो- 30- 14
शताब्दी नगर सेक्टर दो -27- 3
शताब्दी नगर सेक्टर तीन- 30- 24
राम गंगा इन्क्लेव शताब्दीनगर सेक्टर तीन- 30- 63
शताब्दी नगर फेस चार- 30- 18
रतनपुर विस्तार पार्ट दो- 30- 181
रतनपुर विस्तार पार्ट दो- 27- 39
कुल योग 371
(क्षेत्रफल वर्गमीटर में)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।