Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन गांवों मे बसेगा न्यू कानपुर सिटी का पहला सेक्टर, किसानों से सीधे जमीन खरीदने की तैयारी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 11:58 AM (IST)

    केडीए की 26 मार्च को हुई बोर्ड बैठक मे न्यू कानपुर सिटी को सेक्टर वाइज बसाने के लिए कहा गया है ताकि योजना बसती जाए और भूखंडों की बिक्री के साथ विकास भी तेजी से हो सके ।

    Hero Image
    केडीए के पास 46 हेक्टेयर जमीन ।

    कानपुर, जेएनएन। न्यू कानपुर सिटी का पहला सेक्टर तीन गांवों को मिलाकर बसाया जाएगा। पहले चरण में केडीए ने बैरी अकबरपुर कछार, गंगपुर चकबदा और सिंहपुर कछार गांव को लिया है। यहां पर पहले से भी केडीए के पास सबसे ज्यादा अर्जित जमीन है। साथ ही आसपास कई किसानों की जमीन खाली पड़ी है। इसको शामिल करके एक सेक्टर विकसित किया जा सकता है। केडीए की टीम अभी इन तीन गांवों पर ही फोकस कर रही है। किसानों से सीधे जमीन खरीदने की तैयारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केडीए ने सिटी डेवलपमेंट योजना में न्यू कानपुर सिटी और गंगोत्री (मॉडर्न सिटी) योजना को शामिल किया है। केडीए की 26 मार्च को हुई बोर्ड बैठक मे न्यू कानपुर सिटी को सेक्टर वाइज बसाने के लिए कहा गया है ताकि योजना बसती जाए और भूखंडों की बिक्री के साथ विकास भी तेजी से हो सके। केडीए की यहां पर इंदिरानगर और दयानंद विहार योजना पहले से है। तहसीलदार अजीत ङ्क्षसह ने बताया कि इस समय तीनों गांवों में अर्जित जमीन 46 हेक्टेयर है। यहां किसानों की भी काफी जमीन है। 80 हेक्टेयर तक में पहला सेक्टर बस जाएगा। केडीए का मानक है कि 65 फीसद जमीन आवासीय और बाकी 35 फीसद में सड़क, पार्क, अस्पताल, स्कूल और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। तहसीलदार के मुताबिक अर्जित जमीन के बगल में खाली भूमि को चिह्नित करके निशान लगाए जाएंगे। यहां पहले ही वर्ष 2017 से नक्शा पास करने पर रोक लगी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को टीम मौके पर जाकर जांच करेगी।

    न्यू कानपुर सिटी में शामिल गांव

    बैरी अकबरपुर कछार - 25.6120 हेक्टेयर

    गंगपुर चकबदा - 19.5240 हेक्टेयर

    ङ्क्षसहपुर कछार - 0.7650 हेक्टेयर