कानपुर में गरजा KDA का बुलडोजर, गिराए गए 27 अवैध कब्जे; हरे पेड़ काटने पर लोगों ने किया हंगामा
Bulldozer Action केडीए ने गंगागंज पनकी और शताब्दी नगर में अवैध कब्जे हटाए। 27 निर्माण गिराए गए और हरे पेड़ काटे गए। कुछ लोगों ने विरोध किया और टीम के सामने जमकर हंगामा काटा। केडीए ने वन विभाग की स्वीकृति होने की बात कही। एक बार कब्जा हटाने के बाद फिर से कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए के दस्ते ने गंगागंज पनकी और शताब्दी नगर में भूखंड और सड़क पर बने अवैध कब्जे गिरा दिए। इस दौरान दस्ते ने 27 अवैध निर्माण गिराए और भूखंड की जगह में लगे पेड़ काटे। अपनी जगह बताकर कुछ लोगों ने विरोध किया और हरे पेड़ काटे जाने पर भी हंगामा किया।
सड़क के दोनों ओर गिराए गए अवैध कब्जे
मूल आवंटियों को दिया गया कब्जा
राज्य कर विभाग में किए गए तबादले
राज्य कर विभाग में सोमवार को तबादले हुए। अपर आयुक्त ग्रेड दो अयोध्या में तैनात राम सनेही विद्यार्थी को अपर आयुक्त ग्रेड वन बनाया गया है। गाजियाबाद से संयुक्त आयुक्त कुमार आनंद को एसआइबी में अपर आयुक्त ग्रेड दो, आगरा से सर्वजीत को अपर आयुक्त ग्रेड दो, हरदोई से सुशील कुमार गौतम द्वितीय को संयुक्त आयुक्त, प्रयागराज से संयुक्त आयुक्त अशोक कुमार सिंह को, प्रशिक्षण संस्थान से संयुक्त आयुक्त अनूप कुमार प्रधान को कानपुर भेजा गया है।
संयुक्त आयुक्त अरुण शंकर राय को अपर आयुक्त अपील बनाया गया है। संयुक्त आयुक्त अमित मोहन को अपर आयुक्त अयोध्या, संयुक्त आयुक्त संजय कुमार मिश्रा अपर आयुक्त लखनऊ, संयुक्त आयुक्त मुकेश चंद्र पांडेय को लखनऊ, संयुक्त आयुक्त शैलेश कुमार को रेंज सी से कारपोरेट में भेजा गया है। संयुक्त आयुक्त रणकेंद्र को कानपुर में कारपोरेट से एसआइबी रेंज सी भेजा गया है। अलीगढ़ से रीणु कुमार को एसआइबी रेंज सी भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।