लॉकडाउन के बाद पहली बार दौड़ी कासगंज-अनवरगंज मेल
कासगंज से दोपहर ढाई बजे पहुं

जागरण संवाददाता, कानपुर : कासगंज अनवरगंज मेल बुधवार को फर्रुखाबाद रूट पर दौड़ी तो दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली। कासगंज से ट्रेन चली तो बिल्हौर, अरौल, मकनपुर, चौबेपुर के साथ ही कल्याणपुर, रावतपुर और अनवरगंज पर रौनक बढ़ गई। अनलॉक के बाद से ही यात्री इस रूट के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे, जिस पर रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनें बुधवार से चलाने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन के साथ ही यह ट्रेन भी 22 मार्च से बंद थी।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पहले दिन ट्रेन अपने निर्धारित समय पर आई और गई। कासगंज से आने वाली ट्रेन संख्या 05040 दोपहर 2:30 बजे अनवरगंज आ गई थी। अनवरगंज से यह ट्रेन दोपहर 3:10 बजे कासगंज के लिए रवाना हुई। वहीं ट्रेन नंबर 05038 कासगंज से अपने निर्धारित समय दोपहर 1:05 बजे चलकर शाम 6:30 बजे अनवरगंज पहुंची। यह ट्रेन गुरुवार सुबह 11:10 बजे अनवरगंज से कासगंज के लिए रवाना होगी।
--------------------
आरक्षित कराना होगा टिकट
कासगंज अनवरगंज मेल में सफर करने वाले अधिकतर यात्री एमएसटी पर यात्रा करते थे, जबकि बाजार के लिए शहर आने वाले जनरल टिकट पर सफर करते थे। चूंकि कोविड संक्रमण के बाद से जनरल टिकट बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में इस ट्रेन पर भी सफर आरक्षण से ही हो सकेगा। बुधवार को कई यात्री जनरल टिकट पर यात्रा की उम्मीद में अनवरगंज पहुंच गए। अनुमति न मिलने पर स्टेशन अधीक्षक से भी शिकायत की, लेकिन नियम जानने के बाद वापस लौट गए।
--------------------
आज निरस्त रहेंगी दो ट्रेनें
हरिद्वार लक्सर खंड में दोहरीकरण कार्य के लिए इंटरलॉकिग का काम चल रहा है। इसे देखते हुए सेंट्रल से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 04114 देहरादून प्रयागराज विशेष ट्रेन व गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार जबलपुर गुरुवार को निरस्त रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया इसके बाद दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।