Kanpur News: खेरेश्वर में कांवड़ियों का बवाल, थाने में तोड़फोड, 20 नामजद, पांच गिरफ्तार
Kanpur News कानपुर के शिवराजपुर थाने में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। एक कांवड़िये के घायल होने के बाद उसके समर्थकों ने थाने को घेर लिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट और गाली गलौज की। आरोप है कि भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे युवक घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सावन के पहले सोमवार को खेरेश्वर घाट पर गंगा स्नान और जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों के जत्थे ने जमकर बवाल किया। यहां डाक कांवर लेकर चल रहे एक साथी के फिसल कर घायल होने पर बवाल शुरू हो गया। थाने पहुंचे एक सैकड़ा से अधिक कांवड़ियों ने होमगार्ड की पिटाई करते हुए पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। कई पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की की गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चार बाइक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में 20 लोग नामजद किए गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर जलाभिषेक को लेकर पुलिस ड्यूटी लगाई गई थी। यहां पर स्काउट गाइड के छात्र भी सेवा के लिए लगे थे। थाने के होमगार्ड उमाशंकर अग्निहोत्री ने बताया कि रात दो बजे के करीब एक सैकड़ा से अधिक कांवड़ियां डाक कांवर लेकर दौड़ रहे थे। एक कांवड़िये के गिरने से उसके पैर में चोट आ गई जिस पर स्काउट गाइड के छात्र विश्वजीत ने उसको उठा कर सेवा शुरू की। तभी पीछे से आए अन्य कांवड़ियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
विश्वजीत को बचाकर पीआरवी से थाने पहुंचे तो पीछे से आई कांवड़ियों की भीड़ ने थाने में बवाल शुरू कर दिया। कुर्सी, मेज और पीआरवी की गाड़ियों से शीशे तोड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। बचाव के दौरान कई पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की की गई। जिससे अफरातफरी मच गई। कांवड़ियों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे एसीपी अमरनाथ यादव ने अन्य थानों की पुलिस बुला कर मामला शांत कराया।
पुलिस ने होमगार्ड की तहरीर पर कुम्हापुर, क्योटरा, भरसैन व नारायनपुर कोतवाली औरैया के 20 लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को तोड़ने, बलवा सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में औरैया के रवींद्र, निखिल, धमेंद्र, कन्हैया व शिवम भदौरिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की चार बाइक भी कब्जे मे ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।