एक्सपर्ट रक्षित टंडन की क्लास में कानपुर जोन की पुलिस ने सीखीं साइबर क्राइम रोकने की बारीकियां
कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने कानपुर जोन के पुलिस अफसरों और कर्मियों को साइबर क्राइम रोकने के लिए अपनाए जाने वाले तरीके बताए । कार्यशाला का शुभारंभ एडीजी ने किया ।

कानपुर, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन से साइबर क्राइम रोकने की बारीकियां सीखीं थी। उसकी तर्ज पर कानपुर जोन की पुलिस भी साइबर अपराधियों की ओर से आ रही चुनौतियों से निपटने की ट्रेनिंग ले रही है। सचेंडी के पीएसआइटी कालेज आडिटोरियम में कानपुर आउटर के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने साइबर एक्सपर्ट से अपने काम की बातें सीखीं।
साइबर कार्यशाला का शुभारंभ एडीजी जोन भानु भास्कर ने किया। एडीजी ने बताया कि जोन में सात मई से साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन साइबर क्राइम रोकने की बारीकियां पुलिस कर्मियों को सिखा रहे हैं। अब तक कन्नौज, फतेहगढ़, इटावा, औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी और कानपुर देहात में कार्यशाला आयोजित करके ट्रेनिंग दी जा चुकी है। एडीजी ने बताया कि यह साइबर ट्रेनिंग का प्रथम चरण था। बीच-बीच में ट्रेनिंग कैंप लगेंगे। अगली ट्रेनिंग जून में आयोजित की जाएगी।
इन विषयों पर दी गई जानकारी
1. वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि से प्राक्सी आइपी प्राप्त करने के तरीके।
2. वीओआइपी काल कैसे ट्रेस करेगें।
3. ओपेन सोर्स के बारे में ई-मेल आइडी कैसे ट्रेस करेगें।
4. आइपीडीआर के सम्बन्ध में दी जानकारी।
5.साइबर सुरक्षा के उपाय एवं सावधानियां।
6. आइटी एक्ट के सम्बन्ध में कैसे अपराध का अनुसंधान करेगें।
यह है कार्यशाला का उद्देश्य : साइबर संबंधी अपराधों से बचाव व रोकथाम, महिला युवा एवं बाल सुरक्षा के संबंध में।
आगे की क्या रणनीति : साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक कर आम जनमानस को साइबर अपराध से बचने के तरीकों से अवगत कराना एवं घटित अपराधों का सफल अनावरण करना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।