Kanpur News: युवक को 8 लोगों ने पीटा, महिला ने बेटी से दर्ज कराया छेड़छाड़ का मुकदमा
कानपुर के रावतपुर में एक युवक पर मारपीट का आरोप लगा है। युवक ने 8 लोगों पर पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। इसके कुछ घंटे बाद एक महिला ने उसी युवक पर छेड़छाड़ और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार उसकी बेटी युवक से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुकी है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रावतपुर में एक युवक की 8 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी।युवक ने मारपीट की आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया, जिसके कुछ घंटों बाद ही एक महिला ने युवक पर बेटी से छेड़छाड़ और अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अरमापुर निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती 2 जुलाई रावतपुर स्थित जिम से निकलते वक्त 8 लोगों ने उसे रोक लिया, जिसके बाद उसे एक घर में ले गए और मारपीट की।इसके दो फोन और घड़ी तोड़ दी।
वहीं, मुकदमा दर्ज होने के महज कुछ घंटों बाद ही युवक के खिलाफ रावतपुर की रहने वाली एक महिला ने अपनी पुत्री से छेड़छाड़ और उसकी अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप लगाए।
महिला के मुताबिक, उसकी पुत्री युवक से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। जब महिला के पुत्र ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो युवक ने खुद ही अपने फोन तोड़ दिए और बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर भाग गया।
उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जिन्होंने उसके पुत्र को मारने का भी प्रयास किया है। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।