Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: माइग्रेन की वजह से मानसिक रूप से थी परेशान, अपार्टमेंट में आठवीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:36 PM (IST)

    कानपुर के कर्नलगंज में एक महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 44 वर्षीय हुमार जहीर जन्म से ही माइग्रेन और चेहरे की समस्या से पीड़ित थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहती थी। परिजनों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से खाना भी नहीं खा रही थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कर्नलगंज थाने के सामने स्थित कामर्स सेंटर में रात तीन बजे हुई घटना।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कर्नलगंज में जन्म से ही आधे चेहरे पर लाल रंग के दाग और माइग्रेन की समस्या से परेशान चल रही महिला ने रविवार रात तीन बजे फ्लैट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। शोर सुनकर दौड़ स्वजन उसे पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुन्नीगंज चौराहे के पास स्थित कामर्स सेंटर अपार्टमेंट की आठवी मंजिल पर रहने वाले जहीरुल हक सिद्दकी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वह कानपुर देहात के राजपुर स्थित बुधौली इंटर कालेज से करीब 25 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पत्नी सुरैया बेगम का करीब 40 साल पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में बेटा शादाब है जो सीए करने के बाद इग्लैंड स्थित एक बैंक में कार्यरत है। जबकि बेटी शबा और दामाद मुदस्सर शहर में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

    स्वजन ने बताया कि जहीरुल हक की 44 वर्षीय इकलौती बेटी हुमा जहीर के चेहरे के आधे हिस्से में जन्म से लाल रंग के दाग थे इसके साथ ही उसे माइग्रेन की समस्या है जिसकी वजह से वह अवसाद में रहती थी। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से पिता से नाराज होकर खाना नहीं खा रही थी। रात करीब तीन बजे इसी से परेशान होकर रात उसने अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी।

    शोर सुनकर गार्ड दौड़ा उन्हें सूचना दी महिला के आत्महत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। स्वजन नीचे पहुंचे और पहले उसे पास के अपोलो अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने घटना की जानकारी इग्लैंड में रहने वाले भाई शादाब को दी है मंगलवार तक उनके शहर पहुंचने की संभावना है।

    थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वजन के अनुसार महिला को जन्मजात मानसिक बीमारी थी जिसकी वजह से वह अवसाद में चल रही थी जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।