दहेज ना मिलने पर पति की घिनौनी हरकत, पत्नी की अश्लील फोटो सोशल मीडियो पर कीं वायरल
कानपुर के चकेरी में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उसने पति पर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने और दो बार जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामला दर्ज हुआ। महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में कार की मांग कर रहे थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी में एक महिला ने पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट कर करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप है कि पति ने उसका फोटो एडिट कर अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। साथ ही उनका दो बार गर्भपात भी कराया। मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चकेरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
चकेरी निवासी पीड़िता के अनुसार उनका विवाह मई 2022 को पनकी के युवक के साथ हुआ था। पीड़िता ने बताया कि विवाह के बाद से आरोपित पति समेत ससुरालीजन दहेज में एक कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर आरोपित शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। महिला ने बताया कि वह दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन पति ने जबरन उनका गर्भपात करा दिया।
अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर कीं वायरल
इतना ही नहीं दहेज लोभी पति उनकी अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। आरोप है कि जून 2025 में ससुरालीजनों ने एकराय होकर उन्हें बुरी तरह से मारापीटा और घर से भगा दिया। तब से वह मायके में रह रही हैं।
पीड़िता ने बताया कि चकेरी पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिकायत की। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।