Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर : दहेली सुजानपुर में केडीए ने भूमाफिया से खाली कराई 41 बीघा जमीन, सुरक्षित रखने के लिए लगेंगे तार

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2022 11:36 AM (IST)

    कानपुर विकास प्राधिकरण ने दहेली सुजानपुर में अभियान चलाकर भूमाफिया से 41 बीघा भूमि मुक्त कराई है। इसके साथ ही जमीन को सुरक्षित रखने के लिए तार लगाने के साथ ही प्राधिकरण की योजनाओं में विद्युत स्टेशन व माडल पुलिस चौकी बनाने की भी तैयारी है।

    Hero Image
    कानपुर विकास प्राधिकरण का भूमाफिया पर शिकंजा।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। केडीए ने दहेली सुजानपुर में एक साथ चार बुलडोजर चलाकर भूमाफिया से 41 बीघा जमीन खाली कराई। केडीए की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा हो गया था, जिसे खाली कराने के लिए केडीए की टीम पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने दहेली सुजानपुर व अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया था, जहां कब्जे व अवैध निर्माण देखकर अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए थे। टीम शनिवार को चार बुलडोजर लेकर पहुंची और ग्राम दहेली सुजानपुर, कोयला नगर-स्वर्ण जयंती मार्ग, गणेशपुर मार्ग पर केडीए के स्वामित्व की लगभग 41 बीघा जमीन मुक्त कराई। कोयला नगर-स्वर्ण जयंती मार्ग एवं गणेशपुर मार्ग पर भूमाफिया ने 35 बीघा जमीन पर काफी समय से कब्जा कर रखा था, जिसे खाली कराया गया। इसकी कीमत करीब 103 करोड़ रुपये आंकी गई है। दहेली सुजानपुर की आराजी संख्या 1869, 1871 एवं 2112 पर निर्माण ध्वस्त करके प्राधिकरण के स्वामित्व की छह बीघा भूमि मुक्त कराई गई, जिसका अनुमानित मूल्य 19 करोड़ रुपये है। विशेष कार्याधिकारी अविनाश सिंह, सहायक अभियंता आरके पांडेय, तहसीलदार अजीत सिंह व अरसला नाज मौजूद रहीं।

    खाली जमीन पर दो हफ्ते में मांगी कार्ययोजना

    उपाध्यक्ष ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि निस्तारण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर दो हफ्ते के अंदर प्रस्तुत किए जाने के आदेश दिए गये, ताकि इस भूमि का प्रयोग किया जा सके।

    निरीक्षण में दिए गए आदेश

    -प्राधिकरण की योजनाओं में विद्युत स्टेशन एवं माडल पुलिस चौकी निर्मित की जाए।

    -विवादित मामलों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित की, जो तुरंत निस्तारण कराएगी।

    -बंबा नहर के किनारे की गई प्लाटिंग का परीक्षण कराकर उप्र शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई के आदेश दिए।

    -खाली भूखंडों को सुरक्षित रखने के लिए तार लगाए जाएं।

    -ग्राम सनिगवां में आराजी संख्या 412 एवं 418 में स्थित लगभग 17 हजार वर्ग मीटर भूमि के निस्तारण के लिए योजना तैयार करने के आदेश दिए।

    -प्राधिकरण की योजनाओं की सड़क दुरुस्त कराई जाएं।

    comedy show banner
    comedy show banner