Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Vajidpur Case: वाजिदपुर के लोग क्यों हटवाना चाहते हैं अवैध बस्तियां, मंत्री को बताई पूरी बात

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 05:38 PM (IST)

    कानपुर के वाजिदपुर में दो वर्ग विशेष में मारपीट में युवक की मौत के बाद संप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के बाद मंत्री ने लोगों को अवैध बस्तियां हटवाने का भरोसा दिया है।

    वाजिदपुर में पीड़ित परिवार से बातचीत करते औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना।

    कानपुर, जेएनएन। चकेरी के जाजमऊ वाजिदपुर में रविवार देर रात मामूली बात पर कहासुनी के बाद मारपीट में युवक की मौत होने से एक पक्ष में आक्रोश पनपने से तनाव के माहौल बना है। सोमवार की सुबह औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और स्थानीय लोगों की पीड़ा सुनी। लोगों ने मंत्री से क्षेत्र में अवैध बसी बस्तियों को हटाने की मांग की, इसपर उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को उचित कार्रवाई करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में रविवार रात हुए बवाल में मारे गायक पिंटू निषाद के घर पर सोमवार की सुबह औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और लोगों ने वाजिदपुर में अवैध बस्तियों का मुद्​दा उठाया। उन्होंने कहा कि वाजिदपुर में अवैध रूप से बड़ी संख्या में लोग अवैध बस्तियां बनाकर रह रहे हैं। इन बस्तियों में कई अपराधिक तत्व भी पनाह पाते हैं। मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि पूरे मामले का निरीक्षण करके क्षेत्र की अवैध बस्तियों को हटाया जाए।