Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभम के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं पीएम मोदी, बिना प्रोटोकॉल के पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:07 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बिना प्रोटोकॉल कानपुर स्थित उनके घर पहुंचे। माना जा रहा है कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को शहर आगमन से जुड़ी है जिसमें शुभम के परिवार की पीएम से भेंट की योजना है।

    Hero Image
    शुभम के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं पीएम मोदी।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के श्यामनगर स्थित घर (ड्रीमलैंड अपार्टमेंट) में गुरुवार दोपहर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बिना प्रोटोकॉल पहुंचे। 

    माना जा रहा है कि यह मुलाकात 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर आगमन से जुड़ी थी। जो शुभम के स्वजनों से पीएम से चकेरी एयरपोर्ट या सीएसए सभा स्थल पर भेंट को लेकर थी। स्वजनों के अनुसार यह स्थिति भी कुछ घंटे में साफ हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार सुबह सभी परिवार के लोग पैतृक गांव हाथीपुर गए थे, जहां पूजन अर्चन के साथ विधानसभा सतीश महाना ने शुभम द्विवेदी स्मृति द्वार का शिलान्यास किया। इस दौरान पूजन किया। 

    इसके बाद वहां से पूरा परिवार श्यामनगर नगर स्थित घर पहुंचा। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घर पर परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वह दोपहर श्यामनगर में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह के साथ घर पहुंचे। 

    इस दौरान उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से परिचय लिया। कहा कि वह सदैव आपके परिवार के  साथ हैं । इस दौरान शुभम के ससुराल पक्ष के लोग भी थे। आगे मनोज का कहना है कि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार से पूरा सहयोग और साथ मिला है। 

    प्रधानमंत्री शहर आ रहे हैं, तो यह शहर भी हमारा घर है। उनकी सुरक्षा हम सबके के लिए जरूरी है। अगर वह आते तो शुभम के हाथीपुर स्थित पैतृक गांव आते, लेकिन इसकी तैयारी नहीं दिख रही। 

    बताया कि उनके परिवार की पीएम मोदी से चकेरी एयरपोर्ट या सीएसए सभागार में भेंट हो सकती है। यह भी कुछ घंटों में साफ हो जाएगा। इस दौरान शुभम के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा, पत्नी, चाची  रंजना, बहन आरती, बहनोई शुभम द्विवेदी, चचेरा भाई सौरभ व सौमित्र आदि रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner