Kanpur News: बढ़ेगी यूपी-112 की रफ्तार, बेड़े में शामिल हुई 23 नई एसयूवी; पुलिस आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी
कानपुर कमिश्नरेट की यूपी-112 सेवा अब और तेजी से काम करेगी क्योंकि इसके बेड़े में 23 नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) गाड़ियां शामिल की गई हैं। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पुलिस लाइन में इन नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। ये नई एसयूवी गाड़ियां खराब हो चुकी गाड़ियों की जगह लेंगी जिससे रिस्पांस टाइम बेहतर होगा और पुलिस घटनाओं पर तेजी से पहुँचकर पीड़ितों की सहायता कर सकेगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कमिश्नरेट के यूपी-112 की रफ्तार अब और बढ़ेगी उसके बेड़े में 23 नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) गाड़ियां शामिल हो गई हैं। इन्हें खराब हो चुकीं गाड़ियों की जगह लगाया जायेगा। यह बात पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आई नई गाड़ियों को झंडी दिखाते हुए कही।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि यूपी-112 उत्तर प्रदेश पुलिस की एक सर्वश्रेष्ठ शाखा है। इसमें कुछ पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) गाड़ियां खराब हो चुकी थीं। इसके लिये शासन से इसकी मांग की गई थी।
मंगलवार को अब कानपुर कमिश्नरेट के यूपी-112 के बेड़े को 23 नई गाड़ियां मिल गई हैं। खराब हो चुकीं गाड़ियों की जगह इन नई एसयूवी को लगाया जाएगा। इससे रिस्पांस टाइम और बेहतर होगा।
किसी भी घटना की सूचना पर यूपी-112 पुलिस जल्दी पहुंच सकेगी और पीड़ित की मदद की जा सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार,डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी,एसीपी लाइंस सुमित सुधाकर रामटेके आदि लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।