Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेकिंग से बचकर भाग रहे ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक बाइक सवार घायल

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में आरटीओ से बचने के प्रयास में एक ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार देवेश गुप्ता और पिकअप चालक सुशील घायल हो गए। ट्रक चालक फरार है और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    चेकिंग से बचकर भाग रहे ट्रक ने पिकअप और बाइक सवार को मारी टक्कर। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । गुजैनी थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात आरटीओ की चेकिंग से बचकर भाग रहे अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया। हादसे में पिकअप चालक भी घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। भौंती बाइपास पर गुरुवार देर रात परिवहन विभाग के अधिकारी चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने सचेंडी की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रुका तो अधिकाारियों ने पीछे से गाड़ी दौड़ा दी यह देखकर वह भी ट्रक भगाने लगा।

    गुजैनी हाईवे पर पहुंचकर अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार सचेंडी कटरा निवासी देवेश गुप्ता घायल हो गया। वहीं पिकअप चालक कानपुर देहात रनिया का सुशील केबिन में बुरी तरह फंस गया।

    ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश जारी

    गोविंद नगर थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।