कानपुर में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी, वंदे भारत-शताब्दी समेत 110 ट्रेनें लेट, हादसा बड़ी वजह
कानपुर में भाऊपुर आउटर यार्ड के पास जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस घटना का असर लखनऊ-कानपुर-झांसी रूट पर भी पड़ा जिससे कई ट्रेनें देरी से चलीं और यात्रियों को परेशानी हुई। रेलवे अधिकारी परिचालन को सामान्य करने में जुटे हैं। बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। भाऊपुर आउटर यार्ड के पास लूपलाइन में जाते समय जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच बेपटरी होने के बाद से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों की चाल नहीं सुधर रही है। इसका असर लखनऊ जंक्शन वाया कानपुर सेंट्रल-झांसी, बुंदेलखंड रूटों पर भी है। मंगलवार को वंदे भारत-शताब्दी समेत 110 सुपरफास्ट व स्थानीय ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंचीं। यात्री व स्वजन परेशान रहे। लखनऊ-कानपुर रेलखंड के जैतीपुर में ब्लाक का भी असर पड़ा है। बारिश से ट्रैक पर जलभराव से निजात के लिए लगातार पंप चलाकर पानी निकाला जा रहा है।
सेंट्रल स्टेशन व गोविंदपुरी के रास्ते प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें औसतन 90 हजार से डेढ़ लाख तक यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। बीते शुक्रवार को ट्रेन हादसे के बाद ट्रेनों की चाल ऐसी बिगड़ी कि अभी तक रेलवे इससे उबर नहीं पा रहा है। इसी बीच बारिश ने और समस्या बढ़ा दी।
मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत, लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देरी से आईं। हावड़ा दूरंतों एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस भी लेट रहीं। सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस छह घंटा, आगरा किला इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटा, मुंबई सेंट्रल विशेष किराया ग्रीष्मकालीन दो घंटा, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस भी लेट रही।
दरभंगा क्लोन स्पेशल चार घंटा, आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटा, सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट सवा चार घंटा, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल चार घंटा लेट रही। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय में इंतजार करना पड़ा। प्रयागराज मंडल के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेनों की चाल काफी सुधरी है। एक से दो दिन में परिचालन सामान्य हो जाएगा।
इस तरह हुआ था हादसा
मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के साबरमती बीजी स्टेशन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी वाले दो कोच दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के पनकीधाम स्टेशन से आगे भाऊपुर के आउटर पर बेपटरी हो गए। शुरुआत में सामने आया था कि दो ट्रेनें पास कराने के लिए ट्रैक बदल जनसाधारण एक्सप्रेस को लूप लाइन से स्टेशन पर रोकने के लिए ले जाते समय प्वाइंट व लाइन संख्या चार पर हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।