Ayushman Bharat Yojana: बुजुर्गों को आयुष्मान करने में उत्तर प्रदेश में कानपुर, लाभ लेने को ऐसे करें आवेदन
Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उत्तर प्रदेश में कानपुर अव्वल रहा। वाराणसी पिछाड़ते हुए कानपुर नगर (Kanpur Nagar) ने 57 हजार 497 वरिष्ठजन के आयुष्मान कार्ड बनाए। सूची में वाराणसी जिला दूसरे नंबर पर जौनपुर तीसरे लखनऊ चौथे और अलीगढ़ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में कानपुर नगर 70 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने में पहले स्थान पर पहुंच गया है। वाराणसी के 57 हजार 366 कार्ड को पिछाड़ते हुए कानपुर नगर की टीम ने 57 हजार 497 कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। सूची में जौनपुर 47 हजार 349 कार्ड के साथ तीसरे, लखनऊ 42 हजार 349 कार्ड के साथ चौथे और अलीगढ़ 36 हजार 151 आयुष्मान कार्ड बनाकर पांचवें स्थान पर काबिज है।
आयुष्मान के नोडल और डिप्टी सीएमओ डा. एसपी यादव ने बताया कि जिले करीब साढ़े सात से आठ लाख बुजुर्ग को आयुष्मान का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है। कई बुजुर्ग आयुष्मान एप के माध्यम से भी घर बैठे कार्ड बनवा रहे हैं। जबकि शहर के हर क्षेत्र में आयुष्मान कैंप लगाकर कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले 70 से अधिक आयुवर्ग के बुजुर्ग का कार्ड इलाज के दौरान ही स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल की टीम की ओर से बनाया जा रहा है।
आयुष्मान वय वंदना योजना में 70 और उससे अधिक आयुवर्ग के बुजुर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कई कैंप लगाए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधान और शहरी क्षेत्रों के सभासद की मदद से 70 वर्ष तक के बुजुर्गों को खोजकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि छह दिसंबर 2024 से शहर में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ था। जो अब 30 शहरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
वय वंदना कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले पीएमजेएवाई वेबसाइट पर जाएं।
- क्या मैं पात्र हूं टैब पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी से सत्यापित करें।
- राज्य और योजना का चयन करें।
- अगर आपकी जानकारी सही है तो आपको आपके परिवार और पात्रता का विवरण मिल जाएगा।
नामांकन और आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि
- बुजुर्ग अपने मोबाइल पर आयुष्मान एप और वेब पोर्टल की मदद से कार्ड बनवा सकते हैं।
- एप पर आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद केवाईसी करनी होगी।
- ओटीपी आधारित ई-केवाईसी का चयन करने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी का पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा।
- जिसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।