Kanpur Crime News: चोरों ने केबिल काटकर ट्रांसफार्मर को पोल से गिराया, भीड़ ने दौड़ाया तो बाइक, मोबाइल छोड़कर भागे
कानपुर के बिधनू में चोरों ने उरियारा न्यू इंद्रानगर सोसाइटी के पास दो ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया। मुख्य लाइन की केबिल काटकर एक ट्रांसफार्मर गिरा दिया जिससे लोगों की नींद खुल गई। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो चोर दो बाइक और एक मोबाइल छोड़कर भाग निकले। ग्राम प्रधान ने बाइक और मोबाइल पुलिस को सौंप दिए हैं और पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बिधनू उरियारा न्यू इंद्रानगर सोसाइटी के पास मंगलवार देर रात चोरों ने डबल पोल पर रखे सौ केवीए के दो ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया। चोरों ने मुख्य लाइन की केबिल काटकर एक ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा लिया।
इस दौरान आसपास सोसाइटी के लोगों को नींद खुल गई। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़ाया तो चोर मौके पर दो बाइक छोड़कर भाग निकले। इस दौरान एक चोर का मोबाइल धान के खेत में गिर गया। ग्राम प्रधान ने दोनों बाइक व मोबाइल पुलिस को सौंपकर तहरीर दी है।
उरियारा इंद्रानगर न्यू सोसाइटी में बिजली विभाग ने दो वर्ष पहले डबल पोल में 100 केवीए के दो ट्रांसफार्मर रखवाकर सोसाइटी में विद्युतीकरण कराया था। मंगलवार देर रात बाइक सवार चार चोरों ने दोनों ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया।
चोरों ने पहले बिजली की मुख्य लाइन की केबिल काटकर एक ट्रांसफार्मर को पोल से नीचे गिरा लिया। इसके बाद दूसरे ट्रांसफार्मर की केबिल काटते समय आहत पाकर सोसाइटी के लोगों की नींद खुल गई। पोल पर चोरों को चढ़ा देख लोगों ने शोर मचाया, जिसपर उरियारा समेत आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए।
भीड़ ने चोरों को पकड़ना चाहा तो सभी आनन फानन पोल से कूदकर खेतों के रास्ते भाग निकले। इस दौरान चोर अपनी दो बाइक मौके पर ही छोड़ गए। वहीं बुधवार सुबह पोल के पारा धान की फसल के पानी में एक मोबाइल पड़ा मिला।
ग्रामीणों के मुताबिक, चार चोर मौके से भागते दिखे हैं। ग्राम प्रधान वीर सिंह ने पुलिस को सूचना देकर दोनों बाइक व मोबाइल सौंपकर तहरीर दी है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ समय पहले उरियारा गांव से चोर ट्रांसफार्मर चुरा ले गए थे। आशंका है कि यह वही गिरोह हो सकता है।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक नंबर व मोबाइल के जरिये चोरों का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।