Kanpur News: दो घरों में घुसे चोरों ने लाखों का सामान किया पार, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर के ककवन और अरौल क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लगभग पांच लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली। ककवन में किसान अखिलेश कुमार कुशवाहा के घर से ढाई लाख नकद और गहने चोरी हुए जबकि अरौल के भीटी हवेली गांव में सोहित कटियार के बंद घर से सोने की जंजीर और तीन हजार रुपये गायब हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। ककवन और अरौल क्षेत्र में बीती रात दो घरों में घुसे चोरों ने बक्सों व अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व गहने समेत लगभग पांच लाख का सामान पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
ककवन की विषधन चौकी क्षेत्र के संतूपुरवा गांव निवासी किसान अखिलेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। देर रात घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख रुपए नकद, सोने का हार, चूड़ी, झुमकी, पायल व अन्य सामान पार कर दिया।
अखिलेश के मुताबिक, उन्होंने घर में लेंटर डलवाने के लिए दो भैंस की बिक्री और समूह से रुपए उठाकर रखे थे। उन्होंने चोरों द्वारा कुछ सुंघाने की भी आशंका जाहिर की। जिसके चलते नींद नहीं खुली। सुबह परिवार के लोग उठे तो कमरा खुला और सामान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुई।
दूसरी घटना में अरौल क्षेत्र के भीटी हवेली गांव निवासी सोहित कटियार पत्नी और बच्चों के साथ बिल्हौर में किराए पर रहते हैं। उनका गांव में घर बंद था। बुधवार की रात बंद घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से एक सोने की जंजीर और तीन हजार रुपए पार कर दिए।
सुबह पड़ोसियों ने मुख्य द्वार खुला देख उन्हें जानकारी दी। वह घर पहुंचे तो कमरे में सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है। चोरी का पता लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।