मुंह में चाकू दबाकर घर में घुसा चोर, महिला ने मचाया शोर तो जमा हो गए मोहल्ले के लोग, पीटकर पुलिस को सौंपा
कानपुर के जाजमऊ केडीए कॉलोनी में एक युवक चोरी के इरादे से घर में घुस गया जिसके मुंह में चाकू था। महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए और उसे पकड़कर पीटा। पकड़े गए युवक की पहचान नदीम खान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ केडीए कालोनी में मंगलवार रात एक युवक चोरी के इरादे घर में घुस गया। यह देख लोगों ने उसे पकड़कर पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
मामले में पकड़े गए आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीं , आरोपित वही आरोपित की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा है।
जाजमऊ केडीए कालोनी निवासी शहरोज हसन ने बताया कि वह अपने पिता मोहम्मद हसन के साथ मंगलवार रात किसी काम से बाहर गए थे। घर पर उनकी मां मौजूद थी।
तभी करीब रात 10 बजे एक युवक घर में घुस आया। उसके हाथ में सब्ज़ी काटने वाला चाकू था। युवक को देख उनकी मां घबराकर चिल्लाने लगीं। तभी आवाज सुन मोहल्ले के लोगों आरोपित युवक को पकड़ लिया।
इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद जाजमऊ पुलिस आरोपित को थाने लेकर आई। इस दौरान पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम छबीलेपुरवा निवासी नदीम खान बताया। उसका कहना है कि वह किसी से मिलने आया था।
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के पास से सब्ज़ी काटने वाला चाकू बरामद हुआ है। उसपर मुकदमा मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीं, उसके पकड़े जाने के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपित को पुलिस के सामने भी पीटा।
लोगों ने बताया कि वह अपने मुंह में चाकू दबाए था। लोगों का कहना है कि आरोपित ने पूछताछ में अपने साथ कुछ साथियों के भी होने की बात कही है। हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।