Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur के पाश इलाके में चोरी, मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ तीन लाख नकदी ले गए चोर

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    कानपुर के मोतीझील में एक मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपये की नकदी चुरा ली। विकास नगर निवासी राजीव वोहरा की दुकान में हुई इस घटना की जानकारी उन्हें शनिवार सुबह हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को किसी कर्मचारी के शामिल होने की आशंका है।

    Hero Image
    कानपुर में मेडिकल स्टोरी में चोरी की घटना को दिखाता दुकानदार। जागरण

    जागरण संवाददाता,कानपुर। पुलिस की गश्त और सक्रियता को चुनौती देते हुए चोरों ने मोतीझील में मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर तीन लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मेडिकल स्टोर संचालक कर्मचारियों के साथ दुकान पर पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास नगर निवासी राजीव वोहरा का मोतीझील में मधुराज हास्पिटल के सामने मेडिकल स्टोर है। देर रात दुकान बंद कराने के बाद वह कर्मचारियों के साथ घर चले गये। चोरों ने मेडिकल स्टोर का एक शटर तोड़कर वहां रखी तीन लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि दुकान में लगे करीब दो दर्जन कैमरों में एक भी चलता नहीं मिला जिससे चोरों का पता नहीं चल सका।

    शनिवार सुबह जब राजीव वोहरा कर्मचारियों के साथ दुकान पहुंचे तो टूटा शटर देखकर चोरी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी सूयबलि पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है आसपास के सीसी कैमरे देखे जा रहे हैं। आशंका है कि कोई कर्मचारी ही घटना में शामिल है।