Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: मोबाइल कारोबारी के घर 70 लाख की चोरी का पर्दाफाश, मणप्पुरम गोल्ड लोन के सहायक प्रबंधक व दो सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार

    By ankur Shrivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    कानपुर में मोबाइल कारोबारी के घर 70 लाख की चोरी के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मणप्पुरम गोल्ड लोन के सहायक प्रबंधक समेत छह आरोपित हैं। मणिपुरम गोल्ड लोन के सहायक प्रबंधक और दो सर्राफा कारोबारी चोरों के मददगार बने। एक ने लोन दिलाया तो दूसरे ने सोना गलाया।

    Hero Image
    कानपुर के श्यामनगर में चोरी केस का पर्दाफाश हुआ।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में मोबाइल कारोबारी के घर 70 लाख की चोरी की वारदात को सुलझा लिया गया है। इसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन लोग चोरों के मददगार थे। इसमें एक मणप्पुरम गोल्ड लोन के सहायक प्रबंधक और दो सर्राफा कारोबारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुरम में कारोबारी के घर 70.35 लाख की चोरी के मामले में पुलिस टीम ने मणप्पुरम फाइनेंस के सहायक प्रबंधक समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो सर्राफ भी शामिल हैं। सहायक प्रबंधक ने साथी का आधार कार्ड लेकर चोरी के कुछ जेवर अपने यहां रखवा चार लाख रुपये को लोन भी करा दिया था। आरोपितों के पास से चोरी के जेवर व 2.61 लाख नकदी बरामद हुई है।

    श्यामनगर के रामपुरम निवासी मोबाइल एसेसरीज कारोबारी अंकुर दीक्षित परिवार के साथ 28 जून की सुबह चित्रकूट गए थे। उसी रात चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर अलमारी से 70 लाख के जेवर, 35 हजार नकदी पार कर दी थी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पड़ोसी के घर लगे सीसी कैमरे खंगाले तो पता चला कि चोर स्विफ्ट कार से आए थे, जिसमें तीन चोरी करने गए थे, जबकि एक कार में ही बैठा था। पुलिस टीम ने 200 से ज्यादा सीसी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपितों को पकड़ा।

    आरोपितों ने अपना नाम बर्रा के कर्रही रोड निवासी हिमांशु गौतम, रोहन सचान उर्फ छोटू, औरैया एरवां कटरा व वर्तमान में कैंट के सिंचाई विभाग कालोनी निवासी हरिओम, फर्रुखाबाद के मेरापुर कोकापुर गांव निवासी रोहित दुबे, उन्नाव के गंगाघाट गांधीनगर निवासी सर्राफ संजय सोनू, शिवाला खास बाजार निवासी सर्राफ निमिष गुप्ता और हनुमंत विहार के भीमनगर कच्ची बस्ती निवासी शिवम राजपूत बताया। डीसीपी ने बताया कि रोहित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी चौक शाखा में सहायक प्रबंधक है।

    उसने चोरी के कुछ जेवर हरिओम का आधार कार्ड लगाकर अपने यहां गोल्ड लोन के लिए रखवा दिए और चार लाख लेकर दोनों ने बांट लिए थे। बाकी के जेवर में 160 ग्राम रोहित ने अपने परिचित सर्राफ संजय, जिसकी चौक में ही ज्वैलर्स की दुकान है को गलवाने के लिए दे दिए थे। संजय ने सराफा कारोबारी निमिष को जेवर देकर उसे गलवा दिया, जिसके सोने के बिस्किट बना दिए गए थे। पुलिस ने आरोपितों से रुपये फाइनेंस कंपनी में देकर चोरी के जेवर वापस लिए। डीसीपी ने राजफाश करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की। वहीं, पीड़ित कारोबारी अंकुर दीक्षित ने बताया कि करीब 55 तोला सोने के जेवर व डेढ़ किलो चांदी के जेवर चोरी हुए हैं लेकिन पुलिस ने करीब 30 तोला सोना ही बरामद किया है।

    चोरी के बाद ऐसे लगे हाथ

    पुलिस के मुताबिक रास्तों के कैमरे खंगाले जाने के बाद टीम बर्रा के कर्रही रोड तक पहुंची लेकिन एक गली में कार चले जाने के बाद से उसका पता नहीं चला। हालांकि एक जगह पर कार का नंबर कैमरे में दिख गया। आरटीओ से पता कराया तो कार बर्रा के एक व्यक्ति की निकली। उन्होंने बताया कि कार भीमनगर निवासी शिवम राजपूत को बेची है। इसके बाद टीम ने सर्विलांस की मदद से शिवम को पकड़ा। उसने बताया कि चोरी में सात लोग शामिल थे। पुलिस ने शिवम की निशानदेही पर हिमांशु और रोहन को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए जेवर भी बरामद हुए। उन्होंने पुलिस को बताया कि बाकी के जेवर हरिओम व उसके साथी रोहित दुबे के पास हैं। इसके बाद पुलिस ने रोहित और हरिओम व दोनों सर्राफ को दबोचा।

    हिमांशु और रोहन पर आठ-आठ मुकदमे

    एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि हिमांशु पर कानपुर देहात के रनियां, रूरा और किदवई नगर थाने में चोरी, आयुध अधिनियम में आठ मुकदमे, रोहन सचान पर नौबस्ता, बिधनू, सेन पश्चिम पारा में चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं, जबकि रोहित और हरिओम, सर्राफ संजय सोनी और निमिष पर भी सचेंडी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हो चुका है।

    चोरी से पहले हिमांशु काठमांडू और रोहित व हरिओम घूमकर आए थे गोवा

    एसीपी ने बताया कि चोरों का गिरोह लग्जरी जीवन जीने के शौकीन है। रामपुरम में चोरी करने से पहले शिवम काठमांडू घूमकर आया था तो रोहित व हरिओम गोवा से घूमकर कुछ दिन पहले ही लौटे थे।