Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया, शक ना हो इसलिए बंधवाई थी राखी, दोस्त बना लड़कियों से दुष्कर्म करने के मामले में बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    कानपुर के नौबस्ता में एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रक्षाबंधन पर पीड़िता से राखी बंधवाई ताकि किसी को शक न हो। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जिसके मोबाइल में 20 लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पीड़िता के घर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया, शक न हो बंधवाई थी राखी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । दोस्त बना 20 लड़कियों से दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़िता के मंगलवार को मजिस्ट्रेटी बयान नहीं हो सके। हालांकि पुलिस का दावा है कि पीड़िता को कोर्ट लेकर गए थे लेकिन समय ज्यादा होने पर बिना बयान ही वापस कर दिया गया। वहीं, नौबस्ता निवासी 14 वर्षीय पीड़िता के पिता ने आरोपित की करतूत की विस्तार से जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि रक्षाबंधन पर आरोपित उनके घर आया था। इस दौरान सभी ने घर खाना खाया। उन्होंने गांव के नाते सभी से बेटी से राखी बंधवाने का प्रस्ताव रखा। आरोपित ने बेटी का ब्रेनवाश कर दिया था, इसलिए वह राखी बांधने की बात पर कुछ हिचक रही थी। बाद में दबाव के चलते आरोपित ने बेटी को समझाकर राखी बंधवा ली थी।

    बोला था राखी बंधवा देगा

    पिता के मुताबिक, बेटी ने बताया कि उस दौरान आरोपित ने कहा था कि वह सबके सामने राखी बंधवा लेगा, कोई शक नहीं करेगा। इससे घर आने जाने की रास्ता भी बना रहेगा। आरोपित की तलाश में चार टीमें लगी हैं, जिसमें एक टीम आरोपित के घर फतेहपुर के जहानाबाद पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस अब उसके रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही है।

    पीड़िता के पिता का आरोप है कि कई लोगों के फोन समझौते के लिए आ रहे हैं। इसमें एक पुलिसकर्मी भी दबाव बना रहा है। मंगलवार रात पुलिस अधिकारी पीड़िता के घर पहुंचे और सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी लगाने के निर्देश दिए।

    नौबस्ता निवासी 14 वर्षीय किशोरी आठवीं की छात्रा है। उसके पिता ने बताया कि घर के पास स्थित अस्पताल में उनके गांव का युवक कैंटीन चलाता है, जहां पर फतेहपुर के जहानाबाद के लहुरी सराय गांव का रहने वाला केशव उत्तम काम करता है। गांव के युवक की कैंटीन होने के चलते परिवार का आना जाना था। इसी का फायदा उठा केशव ने बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। उन्हें जानकारी हुई तो विरोध किया लेकिन उसकी हरकतें कम न हुई।

    विरोध करने पर पीटा और मोबाइल छीना

    एक सितंबर को बेटी पढ़कर लौट रही थी, तभी त्रिमूति अपार्टमेंट के पास आरोपित ने एक साथी के साथ बेटी को रोक लिया। उनके विरोध जताने पर आरोपित झगड़ा करने लगा तो उसे पीट दिया और मोबाइल छीन लिया। मोबाइल देखा तो उसमें 20 लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और आडियो मिले। आरोपित उन लड़कियों को ब्लैकमेल कर गलत काम करवाता था। उन्होंने मोबाइल नौबस्ता पुलिस को सौंपा।

    उसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबर से उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे। जब मोबाइल नहीं मिला तो उसने धमकी दी। पुलिस के कार्रवाई न करने पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुहार लगाई। तब पुलिस ने नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपित की तलाश में एक टीम उसके गांव जहानाबाद गई है। पीड़िता के बयान के लिए पुलिस कोर्ट ले गई थी लेकिन वहां समय ज्यादा होने पर वापस कर दिया गया। बुधवार को फिर बयान के लिए ले जाएंगे।

    कैंटीन संचालक ने था निकाला

    पिता ने बताया कि पूर्व में बेटी को जब आरोपित परेशान किया तो उसकी शिकायत कैंटीन संचालक से की, जिसके बाद उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया था। इसके बाद भी वह नहीं माना।