Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News:कानपुर लंबित मुद्दों पर शिक्षकों का प्रदर्शन, DIOS कार्यालय में दिया धरना

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    कानपुर के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चुन्नीगंज में धरना दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के नेतृत्व में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली और समान वेतन जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित समस्याओं का निस्तारण न होने से शिक्षकों ने दिया धरना। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित समस्याओं का निस्तारण न होने से नाराज माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, चुन्नीगंज में धरना दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने कहा कि जिला और मुख्यालय स्तर पर शिक्षकों की लंबित समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो सड़क पर आकर प्रदर्शन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश स्तरीय मांगों यथा पुरानी पेंशन बहाली, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन शिक्षकों के लिए समान कार्य हेतु समान वेतन, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21, 18व 12 की पुनः स्थापना आदि की मांगों का सीएम को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. संतोष कुमार राय को दिया। धरने में मंडल अध्यक्ष एनपी सिंह, मंडल मंत्री मोहित मनोहर तिवारी, जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला मंत्री अनिल सचान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।