Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KBC में नौ सवालों तक सही जवाब देकर बाहर हुए शिक्षक ने अमिताभ बच्चन के लिए कही अपनी बात, 3.60 लाख गंवाए

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 09:59 AM (IST)

    Kaun Banega Crorepati -14 मूल रूप से कानपुर देहात के रहने वाले सहायक अध्यापक अनिल माथुर परिवार के साथ कानपुर के जरौली में रहते हैं। तीन साल के प्रयास के बाद उन्हें कौन बनेगा करोड़ पति में मौका मिला दसवें सवाल का जवाब नहीं देने से बाहर हो गए।

    Hero Image
    केबीसी की हाट सीट पर बैठे कानपुर के अनिल माथुर।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Kaun Banega Crorepati -14 : तीन सालों से लगातार प्रयास के बाद इस बार केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में पहुंचे जरौली के सहायक अध्यापक अनिल माथुर को धनराशि जीतने से ज्यादा महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना और उनके साथ फोटो खिंचावना अच्छा लगा। उनका कहना है कि जीत हार मायने नहीं रखती। पर अमिताभ के साथ उनकी फोटो देशभर में लोगों ने देखी। ये ज्यादा महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से कानपुर देहात के राजपुर खासवरा गांव निवासी रामदीन माथुर उर्फ रामा पत्नी सुशीला, बेटे अनिल माथुर और अंकित के साथ काम की तलाश में वर्ष 1993 में शहर आए थे। उन्होंने दादानगर की फैक्ट्री में काम किया और वहीं रहे। पांच साल बाद उन्हें जरौली में एक कालोनी आवंटित हुई और परिवार वहां रहने लगा। बड़ा बेटा भीतर गांव ब्लाक के प्राइमरी विद्यालय में सहायक अध्यापक हो गया। जबकि छह माह पहले छोटा बेटा पीएसी में कांस्टेबल बना। दोनों बेटे तीन सालों से केबीसी में जाने के लिए प्रयास कर रहे थे।

    तीन साल बाद इस बार अनिल को अवसर मिला और उन्होंने पहले लखनऊ में आडिशन दिया और उसके बाद मुंबई जाने का मौका मिला। आठ अगस्त को वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हाट सीट पर बैठे तो उनके लिए यह एक सपने जैसा था। अनिल अमिताभ बच्चन के सामने खुद को नहीं रोक सके और दो पंक्तियां सुनाने की अनुमति मांगी।

    इसके बाद उन्होंने कहा कि एक साधारण सी जिंदगी को असाधारण बनाना है, बस अमित सर के साथ फोटो खिंचाना है। जिसके बाद सभी ने तालियां बजा दीं। अनिल ने बताया कि उन्होंने नौ सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 3.60 लाख रुपये के 10वें सवाल का जवाब नहीं दे सके। इसके बाद वह 10 हजार की धनराशि लेकर वापस आ गए।

    छोटा भाई भी तैयारी में जुटा

    रामदीन ने बताया कि बड़े भाई अनिल के केबीसी में पहुंचने के बाद अब उसका छोटा भाई अंकित भी काफी उत्साहित है और अगली बार केबीसी में जाने के लिए अभी से तैयारी में जुटा है।