Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Gang Rape Case: ताइक्वांडो खिलाड़ी से दरिंदगी का सामने आया एक VIDEO, घटनास्थल जैसी दिखीं दीवारें

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 01:11 PM (IST)

    कानपुर के गोविंद नगर में एक ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एडीसीपी दक्षिण ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपि ...और पढ़ें

    Hero Image
    एडीसीपी दक्षिण ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, अन्य आरोपितों से की पूछताछ। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गोल्ड मेडलिस्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी से गोविंद नगर में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित वृद्ध का वीडियो प्रचलित होने के बाद शनिवार को एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे।

    इस दौरान वीडियो में दिख रहे घटनास्थल की तस्दीक की। साथ ही खिलाड़ी ने जिन अन्य लोगों पर आरोप लगाए, उनसे पूछताछ भी की। पूछताछ में सभी ने घटना के वक्त महाकुंभ प्रयागराज में होने की बात कही। अब पुलिस उनकी मौजूदगी को लेकर साक्ष्य जुटाने में लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली ताइक्वांडो खिलाड़ी ने सात मिनट का वीडियो पेश किया है। इसमें वह बेसुध हालत में दिख रही है। साथ वीडियो में दिखकर रहा वृद्ध उसे संभालने के साथ ही हाथ-पैर दबाते और अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है।

    खिलाड़ी के मुताबिक उसी दिन वृद्ध के साथ ही चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एडीसीपी दक्षिण ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मौका मुआयना किया गया है। वीडियो में दिख रहे कमरे और बताए गए घटनास्थल की दीवारें एकजैसी दिख रही हैं।

    वीडियो में वृद्ध के अलावा जिन अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। उन सभी ने महाकुंभ में होने की बात कही है। इस पर उनकी मौजूदगी को लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सभी के मोबाइल नंबरों की सीडीआर को भी खंगाला जाएगा।

    हालांकि मामले में खिलाड़ी के शहर से बाहर होने के कारण बयान नहीं दर्ज हो सके है। उसके बयान दर्ज होने के बाद ही मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    बातचीत का आडियो प्रचलित

    शनिवार को इंटरनेट में मामले से जुड़ा 3.18 मिनट का एक आडियो भी प्रचलित हुआ। आडियो में एक युवती किसी व्यक्ति को धमकाते हुए सुनाई दे रही है। दावा किया गया कि बातचीत पीड़िता व आरोपित वृद्ध के बीच का है। वीडियो में युवती व्यक्ति से घर आकर मिलने का दबाव डाल रही है। साथ ही उद्घाटन से पहले ताला लगने की बात कह धमका भी रही है। हालांकि प्रचलित वीडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।

    आरोपित की पत्नी बोली, ब्लैकमेल कर रही युवती

    आरोपित वृद्घ की पत्नी ने डीसीपी दक्षिण और गोविंदनगर थाने पहुंचकर पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए। बताया कि कई महीने पहले युवती ने पति को धमकाया था। कहा था कि अगर दो लाख रुपये नहीं दिए तो झूठे मुकदमे में फंसा देगी। उनकी शिकायत पर भी पुलिस जांच शुरू कर दी है।