कानपुर में महिला सपा नेता ने खोली PDA पाठशाला तो हो गई FIR, शिक्षा विभाग का रिएक्शन भी आया सामने
कानपुर में प्राथमिक स्कूलों के विलय के विरोध में सपा नेता रचना सिंह गौतम ने अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पाठशाला खोली। खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। रचना सिंह गौतम का कहना है कि सत्ता के दबाव में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। प्राथमिक स्कूलों के विलय के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर महिला सपा नेता रचना सिंह गौतम ने बिल्हौर के प्राथमिक विद्यालय के सामने पीडीए पाठशाला खोल दी। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने पुलिस से शिकायत कर दी।
इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि आइटी एक्ट व अफवाह फैलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा नेता का एक वीडियो भी प्रचलित है, जिसमें वह प्राथमिक विद्यालय के सामने बच्चों को जमीन पर बैठाकर पढ़ाते दिख रही हैं।
रचना का कहना है कि सत्ता के दबाव में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अखिलेश यादव 25 जुलाई को कन्नौज आए थे। उन्होंने कहा था कि स्कूल बंद किए जा रहे हैं, कार्यकर्ता और शिक्षित युवा ऐसे गांवों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लें।
समाजवादी लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीए) स्कूल चलाएंगे। बिल्हौर की सपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने शाहमपुर गढ़ी प्राथमिक विद्यालय परिसर के सामने 27 जुलाई को पीडीए पाठशाला लगाई।
बीईओ रवि कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि रचना सिंह गौतम प्राथमिक विद्यालय बंद होने की अफवाह फैलाकर परिसर के आसपास राजनीतिक गतिविधि संचालित कर रही हैं। वह बच्चों का दुरुपयोग कर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल कर रही हैं।
शिक्षा विभाग ने कहा कि विद्यालय विलय की श्रेणी में नहीं, अफवाह फैलाई जा रही है। शाहमपुर गढ़ी के प्राथमिक विद्यालय का विलय नहीं होना है। सपा नेता का कहना है कि बीईओ गलत बता रहे हैं। पूरे गांव को मालूम था कि स्कूल का विलय हो रहा है, गांव के लोगों की अपील पर ही हम वहां पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।