सांपों के साथ क्रूरता के अरोप में छह को पकड़ा, संरक्षित प्रजाति के पांच स्नेक बरामद
कानपुर में वन विभाग ने नाट्य मंचन के दौरान सांपों का प्रदर्शन करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। तात्याटोपे नगर में हुई कार्रवाई में एक कोबरा एक अजगर और तीन रैट स्नेक सहित पांच संरक्षित सांप बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर । सांपों के साथ नाट्य मंचन करने, झांकियां सजाने, खेल तमाशा दिखाने वाले छह लोगों को पकड़ा गया है। वन विभाग ने पुलिस की सहायता से तात्याटोपे नगर में कार्रवाई करते हुए संरक्षित प्रजाति के पांच सांप भी बरामद किए हैं।
इनमें एक कोबरा, एक अजगर व तीन रैट स्नेक सांप है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत थाना गुजैनी में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। जिस वैन में सांपों को ले जाया जा रहा था, उसके कागज भी नहीं थे, वैन को सीज कर दिया गया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी आयुष त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तात्याटोपे नगर में कुछ लोग नाट्य मंचन के माध्यम से सांपों के साथ क्रूरता कर रहे हैं, उनका प्रदर्शन किया जा रहा है। थाना गुजैनी के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ लोहे के पुल के पास मुखबिर की निशानदेही पर समान लदी वैन को रोका गया।
वन विभाग ने ये सांप किए बरामद
इसमें दामोदर निवासी मनोज गुप्ता, बर्रा निवासी गौरव विश्वकर्मा, बर्रा निवासी भरत वर्मा, बर्रा निवासी शिवाा, ताड़ बगिया निवासी कैंडी शर्मा, जरौली निवासी अमन श्रीवास्तव सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे तात्याटोपे नगर में नाट्य मंचन व झांकी का कार्यक्रम कर वापस घर जा रहे थे। वैन की तलाशी में कपड़े के थैले में तीन रैट स्नेक, प्लास्टिक के डिब्बे में एक कोबरा, प्लास्टिक की बोरी में एक अजगर बरामद किया गया।
प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या ने बताया कि सभी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।