Kanpur News: रतनलाल नगर में बैंक मैनेजर के घर से 45 लाख की चोरी, जन्मदिन मनाने रेस्टोरेंट में गया था परिवार
कानपुर के रतनलाल नगर में इंदरप्रीत चावला के घर में शनिवार रात चोरी हो गई। इंदरप्रीत जो इंडसइंड बैंक में मैनेजर हैं बेटी अहाना का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ रेस्टोरेंट गए थे। लौटने पर उन्होंने घर के ताले टूटे पाए और अलमारी से 40 हजार रुपये और लगभग 40 लाख के जेवर गायब थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रतनलाल नगर निवासी इंदरप्रीत चावला इंडसइंड बैंक में मैनेजर हैं। उनके मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बेटी अहाना का जन्मदिन होने पर घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ रेस्टोरेंट गए थे।
रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर लौटे तो मेनगेट का ताला तो बंद मिला, लेकिन उसे खोलकर जब अंदर पहुंचे तो गैलरी के आगे वाले दरवाजों के ताले टूटे मिले। अंदर मां अमरजीत चावला के कमरे में रखी अलमारी से 40 हजार रुपये व करीब 40 लाख के जेवर समेत सामान गायब था।
पुलिस ने जांच की तो पीछे वाले मकान व बगल के मकान में लगे सीसी कैमरों में दो चोर पीछे वाले मकान की छत से फांदकर भागते हुए दिखे। पुलिस ने करीब घटनास्थल से पांच किलोमीटर तक के कैमरे खंगाले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।