Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

    By Sarvesh Pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:49 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू में मंगलवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बिना हेलमेट बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहाँ एक युवक की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कानपुर में हादसे में एक युवक की मौत।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। बिधनू कठेरुआ गांव के पास मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बिना हेलमेट के एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक सिर पर गंभीर चोंट लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो की गंभीर हालत देख एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजन नगर सागरपुरी निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मंगलवार देर रात पड़ोसी पिता पुत्र 50 वर्षीय धर्मराज व 24 वर्षीय सुमित के साथ बाइक से घाटमपुर जा रहे थे। तीनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सुमित बाइक चला था। कठेरुआ गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे तीनों सिर के बल हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं धर्मराज व सुमित की गंभीर हालत देख एलएलआर रेफर कर दिया। मृतक के परिवार में कोई सदस्य न होने पर पुलिस ने शव को पड़ोसी धर्मराज के दूसरे बेटे अजय को सुपुर्द कर मार्चरी भेजा। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।