Kanpur Road Accident: तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी में मारी टक्कर, परीक्षा देने जा रही नर्सिंग छात्रा समेत भाई की मौत
कानपुर के कल्याणपुर में एक सड़क हादसे में नर्सिंग छात्रा और उसके भाई की मौत हो गई। वे स्कूटी से परीक्षा देने जा रहे थे तभी एक तेज़ रफ़्तार लोडर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक फ़रार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर में केसा चौराहे के पास बुधवार तड़के भाई के साथ स्कूटी से परीक्षा देने जा रही नर्सिंग छात्रा को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल होकर करीब 25 मिनट तक सड़क पर पड़े तड़पते रहे जबकि घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर पनकी रोड पुलिस चौकी है। हादसे के बाद चालक लोडर लेकर भाग निकला। उसे भागते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दोनों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मसवानपुर निवासी मो.शकील की आइआइटी कैंपस में साइकिल की दुकान है। उनकी 19 वर्षीय बड़ी बेटी अलशिफा शाह अरौल स्थित कालेज से नर्सिंग की छात्रा थी। वह अरौल से ही बीए प्रथम वर्ष की भी पढ़ाई कर रही थी। परिवार में छोटी बहनें कशिश, एलिस और मंतशा के साथ ही 16 वर्षीय इकलौता भाई मो.तौहीद था।
बुधवार को अलशिफा का अरौल में नर्सिंग का पेपर था। तड़के करीब पांच बजे अलशिफा भाई तौहीद के साथ स्कूटी चलाकर अरौल जाने के लिए कल्याणपुर स्टेशन जा रही थी। यहां से उसे ट्रेन पकड़नी थी। कल्याणपुर में केसा चौराहे के पास अचानक तेजी से आए लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दोनों भाई बहन सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद आरोपित चालक लोडर लेकर भाग निकला।
हादसे के बाद करीब 25 मिनट तक दोनों भाई बहन सड़क पर घायल अवस्था में पड़े तड़पते रहे। राहगीरों ने जब पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने स्वजन को जानकारी देकर दोनों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसी फुटेज से आरोपित लोडर चालक की तलाश की जा रही है।
हादसा हो गया था कम से कम अस्पताल ही पहुंचा देते
पिता मो.शकील ने बताया कि हादसा किसी से भी हो सकता है। अगर चालक अपने लोडर से ही दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचा देता तो शायद उनकी जान बच जाती लेकिन वह उन्हें मरने को छोड़कर भाग निकला। ब्रेकर न होने के चलते पूर्व में यहां हादसे हो चुके हैं जिसमें दो-तीन लोगों की जान जा चुकी है।
देर रात राजस्थान से परीक्षा देकर लौटी थी अलशिफा
पिता मो.शकील ने बताया कि बेटी अलशिफा ने राजस्थान के सरकारी कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा दी थी। देर रात ही वह घर लौटी थी। इसके बाद बुधवार को अरौल स्थित कालेज में उसकी नर्सिंग की सेमेस्टर परीक्षा थी।
हादसे के बाद वक्त अलशिफा ने नहीं पहना था हेलमेट
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ स्कूटी अलशिफा ही चला रही थी लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोटें आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।