Kanpur News: बिधनू में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बडे़ भाई की मौत, छोटा घायल
कानपुर के बिधनू में मगरासा मोड़ के पास डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। साढ़ थानाक्षेत्र के भेलसा गांव के रहने वाले दोनों भाई नौबस्ता जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। बिधनू मगरासा गांव मोड़ के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। जिसमे दोनों भाई हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़े भाई सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं छोटे को डाक्टर ने एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया।
साढ़ थानाक्षेत्र के भेलसा गांव निवासी राजू शुक्ला के 25 वर्षीय सौरभ व 21 वर्षीय नीरज मंगलवार सुबह बाइक से नौबस्ता जा रहे थे।छोटा भाई नीरज बाइक चला रहा था। हाईवे पर मगरासा गांव मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे दोनों भाई बाइक समेत हाईवे पर गिरकर गंभीररूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला।
पुलिस ने दोनों घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई। डाक्टर ने नीरज की हालत नाजुक देख एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ स्वजन को जानकारी दे दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।