Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बेखौफ वाहन चालक, उल्टी दिशा में कंटेनर दौड़ाया, बाइक को मारी टक्कर, जमीन पर गिरे अधिवक्ता और मां को कुचला

    By Shailendra Tripathi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    महाराजपुर में उल्टी दिशा से आ रहे कंटेनर चालक ने बाइक सवार अधिवक्ता व मां को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक के नशे में होने का आरोप है। उसने एक के बाद एक चार वाहनों में टक्कर मारी। इस दौरान कार सवार बाल-बाल बचे।

    Hero Image
    मार्ग दुर्घटना में अधिवक्ता व मां की मौत।

    संवाद सहयोगी , जागरण, महाराजपुर।  महाराजपुर के सरसौल ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां - बेटे की मौत हो गई। कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रही बाइक को सामने से उल्टी दिशा से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मां - बेटे उछलकर सड़क पर जा गिरे और कंटेनर दोनो को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद कंटेनर हाईवे किनारे खड़ा कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंटेनर चालक नशे में था। कंटेनर चालक ने एक कार व दो अन्य बाइकों में भी टक्कर मारी। कार सवार लोग बाल - बाल बच गए। जबकि एक युवक कंटेनर को सामने आता देख बाइक सड़क पर छोड़कर भाग गया। कंटेनर उसकी बाइक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।कानपुर - फतेहपुर लेन पर लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

    सरसौल ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह भेवली मोड़ के सामने कानपुर - फतेहपुर लेन में उल्टी दिशा से आ रहे कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार मां - बेटे लगभग 28 वर्षीय राघवेद्र व 50 वर्षीय मुन्नी निवासी कल्यानपुर के आवास विकास सत्यम विहार सड़क पर जा गिरे।कंटेनर दोनो को कुचलते हुए आगे निकल गया। दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कंटेनर ने एक कार व दो अन्य बाइकों में भी टक्कर मारी।

    घटना के बाद कंटेनर खड़ा कर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लगभग एक घंटे तक कानपुर - फतेहपुर लेन में आवागमन बाधित रहा।मृतक राघवेंद्र कानपुर कचहरी में अधिवक्ता थे। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत हुई है। हाईवे पर आवागमन सुचारु रूप से चालू है।