Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में 40 अरब 77 करोड़ की लागत से हो रहा रिंग रोड का निर्माण, 20 प्रतिशत काम पूरा; जल्द जारी होगा नया टेंडर

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:29 PM (IST)

    Kanpur Ring Road कानपुर में 93 किमी लंबे रिंग रोड परियोजना के चार पैकेज में काम हो रहा है। पैकेज टू-ए जो मंधना से ट्रांसगंगा सिटी तक आठ किमी का है तकनीकी कारणों से रुका हुआ था। एनएचएआइ अब अगले एक महीने में टेंडर फाइनल करके निर्माण शुरू करने की तैयारी में है। इस परियोजना से शहर में यातायात सुगम होगा।

    Hero Image
    रिंग रोड का तेजी के साथ निर्माण शुरू , पैकेज टू-ए का टेंडर एक माह में होगा फाइनल

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रिंग रोड परियोजना का चार पैकेज में निर्माण हो रहा है। 93 किमी लंबे रिंग रोड का पैकेज टू-ए तकनीकी कारणों के चलते फाइनल नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद रीटेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ के अफसरों का कहना है कि टू-ए पैकेज का टेंडर अगले एक माह में फाइनल करने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस पैकेज में मंधना से ट्रांसगंगा सिटी तक निर्माण कार्य होना है। लगभग आठ किमी लंबे इस पैकेज का टेंडर चार माह से फाइनल नहीं हो पा रहा है।

    शहर के चारों तरफ हो रहा 93.20 KM रिंग रोड का निर्माण

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) शहर के चारों तरफ 93.20 किमी रिंग रोड का निर्माण कर रहा है। पैकेज वन में सचेंडी से महाराजपुर व पैकेज फोर जरकला से पकरी वाया डिफेंस कारिडोर से होते हुए मार्ग बनाया जा रहा है। पैकेज टू-बी में ट्रांसगंगा सिटी से उन्नाव-शुक्लागंज होते हुए लखनऊ एक्सप्रेसवे तक 19 किमी तक निर्माण जारी है।

    वहीं, पैकेज टू-ए के तहत मंधना-बिठूर से होते हुए ट्रांसगंगा सिटी तक आठ किमी तक का निर्माण होना है। इस पैकेज के निर्माण में 972 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। इसमें 98 करोड़ 54 लाख रुपये जमीन खरीद के लिए एनएचएआइ खर्च कर रहा है। फरवरी में इस पैकेज निर्माण के लिए टेंडर निकाले गए थे, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते टेंडर को निरस्त कर दिया गया, जिसके बाद एनएचएआइ के इंजीनियर निराश हो गए। हालांकि मार्च माह में इस पैकेज के लिए रीटेंडरिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो अब फाइनल हो रही है।

    इंजीनियरों का कहना है कि एक माह में पैकेज का टेंडर फाइनल करने के साथ निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    700 हेक्टेयर जमीन का हुआ अधिग्रहण

    रिंग रोड निर्माण के लिए 700 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण एनएचएआइ ने किया है। पैकेज टू ए की जमीन का अधिग्रण करने की कार्रवाई पूरी होने के बाद टेंडर निकाला गया था। इस परियोजना के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 40 अरब 77 करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है। एनएचएआइ के इंजीनियरों ने बताया कि वर्ष 2027 में रिंग रोड परियोजना के कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

    एनएचएआइ, परियोजना निदेशक, पंकज यादव ने बताया

    रिंग रोड में तीन पैकेजों में निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। पैकेज टू-ए की रीटेंडरिंग प्रक्रिया लगभग फाइनल है। एक माह में इस पैकेज पर निर्माण शुरू कराने का लक्ष्य है। रिंग रोड का निर्माण समय पर पूरा होगा।