Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे बोलता था मौसी, रुपयों के लिए साथियों संग उन्हें ही मार डाला; कानपुर में रिटायर्ड टीचर की हत्या

    कानपुर के रामबाग में सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रेमलता मिश्रा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक उनका पड़ोसी है। आरोपी महिला को मौसी कहता था और घर की जानकारी रखता था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों तक पहुंची और जेवर बरामदगी का प्रयास कर रही है। हत्यारे घर के भेदी निकले जो पारिवारिक संबंध का दिखावा करते थे।

    By ankur Shrivastava Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    उन्नाव के ध्यानार्थ: जिसे बोलता था मौसी, रुपयों के लिए साथियों संग उन्हें ही मार डाला, तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मुहल्ले का कोई हो या फिर घर पर काम करने वाले नौकर। अगर ये लोग आपके परिवार से ज्यादा जुड़कर घर के अंदर की जानकारी ले रहे हैं तो फिर ऐसे परिवारों से सर्तक रहने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे लोगों की नीयत कब बदल जाए किसी को पता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामबाग पार्क के पास बुधवार दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई लूटपाट के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक की 71 वर्षीय पत्नी प्रेमलता मिश्रा की हत्या इसका एक उदाहरण है। वारदात में हत्यारोपित कोई बाहरी नहीं बल्कि घर के सामने रहने वाला शख्स निकला, जो प्रेमलता को मौसी कहता था।

    हालांकि हत्यारोपित का उनसे कोई परिवारिक संबंध नहीं था। पुलिस सीसी कैमरों और मुखबिरों की मदद से मुख्य आरोपित समेत अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर जेवर बरामदगी व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    पीरोड स्थित हरसहाय जगदंबासहाय इंटर कालेज में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा रामबाग पार्क के पास पैरालिसिस पीड़ित 71 वर्षीय पत्नी प्रेमलता के साथ रहते थे। प्रेमलता सहारे से चलती थीं। इसीलिए वह पहली मंजिल पर ही रहती थीं।

    बुधवार दोपहर सुनील कृष्ण आम खरीदने के लिए निकले थे। करीब एक घंटे बाद लौटे और पत्नी के कमरे में पहुंचे तो उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। अलमारी वाले कमरे का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा था।

    उन्होंने बताया कि आरोपितों ने अलमारी से करीब आठ लाख के जेवर लूटे। फिर पत्नी का गला घाेंटकर हत्या की और एक चेन व दो अंगूठी भी उतार ले गए। बजरिया थाना पुलिस, डीसीपी सेंट्रल जोन की क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम ने घटनास्थल से 500 मीटर तक के दायरे में 200 से ज्यादा सीसी कैमरे जांचे, जिसमें एक युवक संदिग्ध दिखा।

    उसकी पहचान दिवंगत प्रेमलता के घर के सामने रहने वाले युवक के रूप में हुई। पुलिस बुधवार देर रात ही उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्नाव पहुंची तो युवक और उसका एक साथी मिला। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर बजरिया थाने ले आई। इसके बाद उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके साथी चमनगंज के रहने वाले युवक को भी दबोच लिया।

    हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर उसके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है कि वह वारदात में शामिल है या नहीं। वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन तीनों के पास लूटे गए जेवर नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि जेवर एक दोस्त को रखने को दिए गए हैं। पुलिस अब उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेमलता की हत्या तीन ही युवकों ने की है।

    हत्यारोपितों का पता चल चुका है। टीम लगी हुई है। जल्द सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर घटना का राजफाश किया जाएगा।- श्रवण कुमार, डीसीपी सेंट्रल