Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Fire Outbreaks: श्यामनगर में रेस्टोरेंट में लगी आग, तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची

    By surjeet kumar tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:44 PM (IST)

    Kanpur Fire Outbreaks कानपुर के श्यामनगर में इस्तियां रेस्टोरेंट में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि किकचन में आग लगी है। आग की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। अभी किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

    Hero Image
    इस्तियां रेस्टोरेंट में लगी आग को बुझाता दमकल कर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के रामपुरम श्यामनगर स्थित बीजेपी नेता की बिल्डिंग पर किराये पर संचालित रेस्टोरेंट में शुक्रवार को किचन में काम करते समय आग लग गई। इस देख कर्मचारियों ने वहां आसपास आसपास रखा ज्वलनशील सामान हटाकर बाहर किया। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी रामपुरम श्यामनगर निवासी बीजेपी के जिला महामंत्री राम बहादुर यादव ने अपने आवास पर ऊपर बिल्डिंग को चकेरी के संगम विहार निवासी अजय सिंह को रेस्टोरेंट संचालन के लिए किराये पर दे रखा है।  जिसमें अजय सिंह का बेटा आशुतोष सिंह  इस्तियां रेस्टोरेंट के नाम से रेस्टोरेंट संचालित करते हैं। बताया गया क़ई शुक्रवार शाम करीब चार बजे किचन में कर्मचारी काम कर रहे थे।

    इस दौरान कुछ फ्राई  करते समय आग की लपट अधिक ऊंची उठ गई। जिससे किचन में आग लग गई। इसके साथ कर्मचारियों ने अंदर रखा सामान बाहर किया। साथ ही आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान किचम के एक्जास्ट से बाहर धुंआ निकलता देख आग की खबर से अफरा तफरी लग गई।

    वहीं सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने दो गाड़ियों मदद से आग पर काबू पा लिया। मामले में एफएसएसओ जाजमऊ सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि किचन में तंदूर या शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है फिलहाल या स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जाएगी इसके अलावा यहां पर सुरक्षा के इंतजाम देखे जाएंगे , आग को बुझा दिया गया है कोई जानहानि नहीं हुई  है ।